रघुवीर सिंह तामलोर बाड़मेर के नए छात्र अध्यक्ष
बाड़मेर
राजकीय महाविद्यालय में आज संपन्न छात्र संघ चुनावो में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार रघुवीर सिंह सोढा तामलोर ने विद्यार्थी परिषद् के मनीष गोदारा को 232 वोटो से हरा कर जीत दर्ज कर नया इतिहास रचा .उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद् के गोपाल सिंह ने संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार के तुलसाराम को 192 वोटो से हराया और सोढा ने 232 से मतों से जीत दर्ज की .सोढा राजस्थानी मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हें .ऍन एस यु आई की उम्मीदवार तीसरे स्थान पर पर रही
राजकीय महाविद्यालय में आज संपन्न छात्र संघ चुनावो में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार रघुवीर सिंह सोढा तामलोर ने विद्यार्थी परिषद् के मनीष गोदारा को 232 वोटो से हरा कर जीत दर्ज कर नया इतिहास रचा .उपाध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद् के गोपाल सिंह ने संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार के तुलसाराम को 192 वोटो से हराया और सोढा ने 232 से मतों से जीत दर्ज की .सोढा राजस्थानी मोटियार परिषद् के जिला पाटवी हें .ऍन एस यु आई की उम्मीदवार तीसरे स्थान पर पर रही

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें