गीतिका को अबॉर्शन के लिए ले गई थी अरुणा?
गीतिका शर्मा खुदकुशी केस में नया मोड़ आ गया है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक गीतिका ने गर्भपात कराया था। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा है, 'पुलिस एमडीएलआर में मैनेजर अरुणा चड्ढा के इस 'दावे' की जांच में जुटी है कि वह गर्भपात के लिए गीतिका को दिल्ली के लाजपतनगर स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में ले गई थी।' हालांकि गीतिका के भाई का आरोप है कि गोपाल कांडा और अरुणा चड्ढा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उसकी बहन का चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांडा ने गीतिका को 45 दिनों में 400 बार फोन किया था। गीतिका कांडा की कंपनी एमडीएलआर में काम कर चुकी थी।महिला आयोग की टीम भी शनिवार को गुडगांव स्थित एमडीएलआर के दफ्तर पहुंची। जहां उन्होंने कांडा के लीगल एडवाइजर अंकित आहलूवालिया सहित कंपनी के अन्य सीनियर अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई। करीब ढाई घंटे तक चली पूछताछ के बाद आयोग की सदस्य शमीना ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आयोग अंतिम रिपोर्ट तैयार करेगा। रोहिणी अदालत ने गीतिका आत्महत्या मामले में गिरफ्तार सह आरोपी अरुणा चड्ढा की पुलिस रिमांड एक दिन बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस का तर्क था कि शुक्रवार को जन्माष्टमी का अवकाश होने के चलते वह कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद नहीं कर सकी थी। दो दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने पर अरुणा को दिल्ली पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मनीष खुराना के समक्ष पेश किया। एमएम खुराना ने अरुणा की रिमांड अवधि एक दिन बढ़ाते हुए कहा, मेरे विचार में मामले की गंभीरता, परिस्थितियां और अपराध की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए आरोपी को पुलिस की एक दिन की रिमांड पर देना ठीक होगा।गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में फंसे सिरसा के विधायक व पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ पुलिस कांडा के पीछे हाथ धोकर पड़ी है वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने भी सरकार पर दबाव बनाया हुआ है। शनिवार को कांडा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इनेलो की ओर से किया गया बंद का आह्वान सिरसा शहर, रानियां, ऐलनाबाद व डबवाली में प्रभावी रहा। इस दौरान हिसारिया बाजार में गोपाल कांडा कैंप ऑफिस का शटर भी डाउन रहा। पुलिस का नोटिस मिलने के बाद से फरार कांडा चौथे दिन भी पुलिस को गच्चा देने में कामयाब रहा। दिल्ली पुलिस की आधा दर्जन टीमें दिल्ली, गुड़गांव, हिसार, सिरसा व चंडीगढ़ सहित कांडा के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। इसके अलावा पुलिस की एक टीम गोवा में कांडा के छिपे होने की आशंका के चलते वहां दबिश डाले बैठी है। पुलिस राजस्थान भी पहुंची है। गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी हरियाणा के सिरसा से विधायक और राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल गोयल कांडा पुलिस का नोटिस मिलने के बाद से फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में छापेमारी जारी है लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। कांडा को आखिरी बार आठ अगस्त को उनके गुड़गांव स्थित आवास से बाहर निकलते देखा गया था। दिल्ली पुलिस की टीमों ने शनिवार को गीतिका के परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक दो दिन तक अरुणा से हुई पूछताछ के आधार पर बहुत से ऐसे सवाल थे, जिसका जवाब दिल्ली पुलिस अरुणा के घर वालों से जानना चाहती थी। लिहाजा पी. करुणाकरण की मौजूदगी भी गीतिका के माता-पिता व भाई से सवाल-जवाब किए गए। गोपाल कांडा के घर शनिवार को दिल्ली पुलिस की 15 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी के नेतृत्व में पहुंची टीम में महिला पुलिस भी थी। इस टीम ने दोपहर 12 से 2 बजे तक कांडा के सिविल लाइन स्थित निवास में छानबीन की और यहां मौजूद एलबम, कंप्यूटर आदि को खंगाला। जाते समय घर में मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह व्यक्ति कांडा का रिश्तेदार है।
नई दिल्ली.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें