पहले ओपनिंग की न्यूज ब्रीफ दी बाद में वापस ली
बाड़मेर.
राजकीय चिकित्सालय में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप स्कीम के तहत स्थापित सीटी स्कैन मशीन के उद्घाटन को लेकर सेंटर संचालक आए दिन कार्यक्रम कर रहे हैं। शनिवार को शुभारंभ के नाम पर एक बार फिर से प्रचार का हथकंडा अपनाया गया। इस दौरान सवाल पूछने पर संचालकों ने इसे सेंटर की प्रगति के बारे में जानकारी देने का कार्यक्रम बताया। गौरतलब है कि एक माह पूर्व शुरू हुई जांच से पहले और बाद में स्थानीय विधायक व कलेक्टर इसका दो बार शुभारंभ कर चुके हैं। 
हास्यास्पद बनी स्थिति: 
शनिवार को स्थिति तब हास्यास्पद बन गई जब मीडिया को सेंटर के उद्घाटन के नाम पर बुलाया गया। यहां पत्रकारों को न्यूज ब्रीफ का पेपर दिया गया जिसमें पीएमओ डॉ. आरके माहेश्वरी के हाथों सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ की बात लिखी हुई थी। इस दौरान पीएमओ माहेश्वरी भी पहुंचे और उद्घाटन की बात पर बिफर गए। उन्होंने उसी समय सेंटर संचालक को पत्रकारों से न्यूज ब्रीफ वापस लेने को कहा। 
एक महीने में २८७ जांच:
इससे पहले संचालक ने सेंटर की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक सीटी स्कैन मशीन से २८७ जांच की जा चुकी है। वहीं आगामी दिनों में जिले के सभी डॉक्टर्स को इसके बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top