सरहद पार के लिए रवाना ट्रेन , आपातकालीन ब्रेक लगाकर रोका 


जोधपुर
थार एक्सप्रेस के चालक की सूझबूझ से शुक्रवार देर रात को बड़ा हादसा होने से टल गया। भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात रवाना हुई थार एक्सप्रेस जब उत्तरलाई पहुंची तो चालक हनुमान सिंह व सहचालक महेंद्रसिंह जोधा को अचानक ट्रैक पर वाहन खड़ा होने का आभास हुआ। इस पर चालक ने बिना समय गंवाए आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को कुछ दूरी पर ही रोक लिया।जीप को ट्रैक से हटाए जाने तक इसे बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा।
भगत की कोठी स्टेशन से शुक्रवार रात थार एक्सप्रेस सरहद पार जाने के लिए रवाना हुई थी। यह देर रात उत्तरलाई के गेट संख्या सी-323 के निकट पहुंची तभी चालक को कुछ ही आगे ट्रैक पर जीप खड़ी नजर आई। इस पर चालक हनुमान सिंह ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, वरना बड़ा हादसा हो जाता। 
जीप में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। चालक ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम व बाड़मेर रेलवे पुलिस को दी। कुछ ही देर में बाड़मेर पुलिस व जीआरपी का जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने जीप नंबर आरजे-04-18 जीए 187 को ट्रैक से हटवाया और मालिक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस जीप को ट्रैक पर लावारिस छोड़ने की वजह का पता लगाने में जुटी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top