जश्ने ईद की धूम,ईदगाहों में रौनक 

जयपुर। रमजान माह के पूरे होने पर सोमवार को ईद-उल-फितर यानी मीठी ईद देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। अकीदतमंद नमाज अता करने के लिए ईदगाहों में जुटने लगे हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, हैदराबाद समेत सभी राज्यों में ईद की खुशियां परवान पर हैं। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को ईद की बधाई दी है। 
हिलाल कमेटी की रविवार शाम को जौहरी बाजार जामा मस्जिद में हुई बैठक में चांद दिखाई देने पर ईद का ऎलान किया गया। कमेटी के संयोजक चीफ काजी खालिद उस्मानी की अगुवाई में चली बैठक में शहर मुफ्ती हकीम अहमद हसन, मुफ्ती अमजद अली समेत अनेक इस्लामी विद्वानों ने हिस्सा लिया। 
अजमेर में भी ईद का जश्न मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा सोमवार तड़के खोल दिया गया जो दोपहर ढाई बजे तक खुला रहेगा। दरगाह में अकीदतमंदों की भीड़ जुटी है तथा लोग अमन चैन की दुआ मांग रहे हैं।
काजी खालिद उस्मानी ने अदा कराई नमाज 
दिल्ली बाईपास स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज चीफ काजी खालिद उस्मानी प्रात: 9.15 बजे अदा कराई। मुफ्ती जाकिर और मुफ्ती महफूज की तकरीर के बाद शहर मुफ्ती अहमद हसन रमजान की अहमियत बयान की।

बाजारों में उतरी ईद की रौनक 
जामा मस्जिद से ईद का ऎलान होते ही चांद रात में रविवार रात को राजधानी के बाजारों में लोगों का रैला उमड़ पड़ा। चारदीवारी में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बाजारों में रात 8 से मध्यरात्रि दो बजे तक पैर रखने की जगह नहीं थी। हर दुकान पर लोगों की भीड़ थी। बाजार और फुटपाथ ठसाठस थे। बाजारों में भीड़ के मद्देनजर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। सबसे ज्यादा रौनक रामगंज व घाटगेट बाजार में नजर आई, जहां बुरकानशीन महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे। बापू बाजार, दड़ा बाजार, मोतीडूंगरी रोड पर भी लोगों ने खरीदारी की।
रामगंज व घाटगेट बाजार में 200 से अधिक दुकानों पर डिस्काउंट व स्कीम के तहत लोगों ने खरीदारी की। यहां रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों पर देर रात तक भीड़ जमी रहीं। चूडियां, मेहन्दी, सिवईयां व मेवे-मसालों की खरीदारी भी जमकर हुई। 

यातायात की यह रहेगी व्यवस्था
असम हिंसा को लेकर देश में हुए हिंसात्मक प्रदर्शनों को देखते हुए शहर पुलिस ने कानून व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं, सोमवार को विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा के दौरान यातायात की विशेष्ा व्यवस्था की गई है। दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सड़वा मोड़ व चुंगी नाका से पहले रोका जाएगा। ट्रक चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर जयपुर की तरफ डायवर्ट होंगे। आगरा की तरफ से आने वाले ट्रक गोनेर रोड होकर टोंक रोड तथा बी-2 बायपास, एक्सप्रेस हाईवे होकर सीकर व चन्दवाजी होते हुए दिल्ली जा सकेंगे। यह व्यवस्था सुबह 6 बजे से लागू रहेगी।
दिल्ली की ओर से आने वाली कार, जीप व रोडवेज बसें व अन्य छोटे वाहन आमेर घाटी, सुभाष चौक, बड़ी चौपड़ होकर आ-जा सकेंगे।
रामगंज चौपड़ से सूरजपोल व सुभाष चौक, चार दरवाजा से ईदगाह और सुभाष चौक व बांदरी का नासिक से चार दरवाजा की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा।
जौहरी बाजार में प्रात: 7.00 बजे से जामा मस्जिद के सामने काई वाहन पार्क नहीं होगा। नमाज पढ़ने वाले सड़क पर आते हैं तो बड़ी चौपड़ व सांगानेरी गेट से यातायात डायवर्ट होगा। इन्द्रा बाजार में यातायात प्रवेश पर रोक रहेगी। जौहरी बाजार, अजमेरी गेट सहित अन्य नमाज स्थलों पर वाहनों की आवाजाही व पार्किंग निषेध रहेगी।
मोती डूंगरी रोड पर सुबह 7 बजे से मिनर्वा सर्किल से म्यूजियम रोड के बीच कोई वाहन पार्क नहीं होगा। यहां भी नमाज पढ़ने वाले सड़क पर आते हैं तो मिनर्वा सर्किल एवं म्यूजियम रोड, एमडी. रोड से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top