जैसलमेर में बनावटी मतदान के प्रति भारी उत्साह रहा देखिये फोटो 

जैसलमेर, 11 अगस्त
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा वी.वी.पी.ए.टी. नामक नवीन अत्याधुनिक प्रणाली से जैसलमेर जिले में 11 अगस्त शनिवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ मतदान किया और नए सिस्टम को देखा व प्रयोग किया। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्रा में कुल 28 मतदान केन्द्रों पर वीवपीएटी सिस्टम से मतदान हुआ जहां 118.09 फीसदी मतदाताओं ने बटन दबाकर बनावटी मतदान में हिस्सा लिया और अपनी सहभागिता दिखायी। 
सांख्यिकी प्रभारी अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने औसत मतदान के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को सवेरे नौ बजे तक 11.15 फीसदी, 10 बजे तक 18.65, 11 बजे तक 35.18, बारह बजे तक 57.29 फीसदी, एक बजे तक 69.16 प्रतिशत, दो बजे तक 82.11, अपराह्न 3 बजे तक 98.65 तथा मतदान समाप्ति चार बजे तक 118.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 
शनिवार को हुए मतदान में कुल 28 हजार 256 मतदाताओं ने वीवीपीएटी से मतदान में हिस्सा लिया। जैसलमेर शहर में भी स्थापित सभी छह मतदान केन्द्रों पर शहरवासियों ने उत्साह से मतदान किया। जबकि ग्रामीण क्षेत्राों में स्थापित 10 मतदान केन्द्रों पर पंजीकृत मतदाताओं के साथ ही अन्य लोगों ने भी मतदान किया। इनमें राज्यकर्मी, जन प्रतिनिधिगण, स्कूली बच्चे आदि भी शामिल हैं। 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(जिला कलक्टर)) शुचि त्यागी, भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परशुराम धानका, रिटर्निंग अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ आदि अधिकारियों ने भी मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और बटन दबाकर वोटिंग भी की। 
सभी मतदाताओं ने फीडबेक फॉर्म के माध्यम से मतदान की इस नवीन प्रक्रिया के बारे में अपनेअपने सुझाव लिखे। इन सभी मतदाताओं को निर्वाचन विभाग की ओर अल्पाहार प्रदान किया गया। 
मतगणना रविवार को आठ बजे शुरू होगी 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि मतगणना 12 अगस्त, रविवार को प्रातः 8 बजे अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुरू होगी। इसके लिए सात टेबलें लगाई गई हैं। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी 28 मतदान केन्द्रों से संग्रहित मतपेटियों को अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि के स्ट्रांग रूम में संग्रहित किया गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top