जन्माष्टमी पर केकड़ रामद्वारा कृष्णमयी हुआ 

बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना तहसील के केकड़ गांव में श्री राधाकृष्ण मंदिर में भव्य रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया।  विश्व हिन्दू परिषद्, बाड़मेर के जिला मंत्री चेलाराम सिंधी ने बताया कि भजन संध्या में हजारों की तादाद में धर्म प्रेमी बंधु व श्रद्घालु उपस्थित थे। भजन संध्या में जोधपुर के सुभाष भाई पंडित एण्ड पार्टी द्वारा भगवान श्रीराम, वीर हनुमान एवं श्री कृष्ण पर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई एवं अशोक माली द्वारा महाराणा प्रताप पर वीर रस का गीत प्रस्तुत किया एवं इसके साथ ही चार लाईनें ॔सौगंध राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनायेंगे’ की जोड़कर उपस्थिति जनसमूह में जोश का संचार कर दिया। कार्यक्रम में वेशभूषा में सुसज्जित कलाकार कालू प्रजापति एण्ड पार्टी वीर हनुमान बनकर आकर्षण का केन्द्र रहे। श्रीकृष्ण के जन्म समय रात के बारह बजते ही रामद्वारा मंदिर में उपस्थित जनसमूह ने ॔हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, जय यशोदा लाल की’ के नारे लगाकर सम्पूर्ण वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इसी समय मंदिर में ोलनगाड़े एवं घंटिया बजाकर वातावरण को कृष्णमयी कर दिया गया। 
श्री कृष्ण मंदिर रामद्वारा, केकड़ के संत श्री सीतारामजी शास्त्री महाराज ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया एवं आशीर्वाद दिया। संत श्री सीतारामजी शास्त्री ने अपने प्रवचन में कहा कि आज भौतिकवाद की ऐसी आंधी चली है कि हमारा आंगन, प्रांगण, धरा, गगन एवं अंतरिक्ष सब कुछ प्रदूषित हो गया है। सारा देश वासना के रंग में रंग गया है। हमारे देश के युवा शराब की बोतलों में शांति की तलाश कर रही है। आज का युवा अपनी पहचान को खोते हुए गर्त की ओर जा रहा है। आज हमें अध्यात्म का सहारा लेकर उस गर्त से ऊपर उठते हुए देश एवं हिन्दू धर्म की रक्षा करनी है। 
श्री हरपालेश्वर महादेव मंदिर, हरपालिया के अध्यक्ष नारायणदास सिंधी ने भजन संध्या के दौरान श्रीकृष्ण के जयकारे लगवाये एवं भगवान शिव की हुंकार भरी। 
भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री लादूराम विश्नोई ने कहा कि हरपालेश्वर महादेव मंदिर में विशाल अफीमडोडा नशा मुक्ति शिविर आगामी 25 अगस्त से 10 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। 
पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार लादूराम विश्नोई ने आज के युग में समस्त देशवासियों को समाज को अध्ययन पर जोर देने का आह्वान किया। विश्नोई ने मंदिर जीर्णोद्घार के लिये 21,000 रूपये की राशि सहयोगार्थ प्रदान की। 
कार्यक्रम में प्रसादी का लाभ भागीरथराम कालूराम सियाग, रोहिला वालों ने 62,000 रूपये देकर लिया। वीर तेजाजी टाईगर फोर्स के प्रेमाराम भादू, लाखाराम लेघा, आदर्श किशोर जॉणी एवं उनके सहयोगियों द्वारा 25,000 रूपये की राशि सहयोगार्थ भेंट की गई। वहीं बाड़मेर के अशोक खत्री द्वारा स्मृति चिन्ह दिये गये। आई केयर हॉस्पिटल, सांचौर के डॉ. के. लक्ष्मण राजपुरोहित द्वारा गरीबों की आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने का वादा किया गया। कार्यक्रम का समापन धोरीमन्ना के डॉ. विष्णु कुमार विश्नोई द्वारा किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top