पाक में अगवा हिंदू किशोरी ने किया धर्मपरिवर्तन व निकाह!
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद से इस सप्ताह अगवा हुई हिंदू किशोरी ने इस्लाम कबूल कर लिया है और एक मुसलमान से शादी कर ली है। हालांकि किशोरी पिता ने कहा है कि वह कभी भी अपना धर्म नहीं बदल सकती। उसे ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया होगा।
Kidnapped Hindu girl embraces Islam, gets marriedजियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 वर्षीया मनीषा कुमारी अब महविश बन गई हैं। उसने किसी अज्ञात स्थान से फोन करके अपने माता-पिता को धर्म परिवर्तन की सूचना दी। उसने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने की बात कही। मनीषा ने बताया कि उसने गुलाम मुस्तफा चाना नामक व्यक्ति से प्रेम विवाह कर लिया है।
उधर, मनीषा के पिता रावत मल ने आरोप लगाया है कि अपहरणकर्ताओं ने जबरन पहले उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन करवाया फिर उसकी शादी करा दी। नाबालिग किशोरी के चाचा संजय सिंह ने बताया कि जिस तरीके से मनीषा कंपकंपाती हुई आवाज में बात कर रही थी उससे साफ पता चल रहा था कि वह किसी दवाब में है। बातचीत के दौरान उसके इर्द-गिर्द तमाम लोग उसे निर्देश दे रहे थे, हमें उनके द्वारा दिए जा रहे निर्देश सुनाई दे रहे थे। ज्ञात हो कि सिंध में हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है। पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top