आज शाम कांग्रेस की पोल खोंलेगे बाबा 

नई दिल्ली।
काल धन वापस लाने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे योग गुरू बाबा रामदेव ने कांग्रेस के खिलाफ तेवर कड़े कर लिए हैं। बाबा ने कहा कि शाम 5 बजे वह कांग्रेस की पोल खोंलेेंगे। बाबा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर सवाल खड़ा करते हुए उनसे काला धन वापस लाने के संबंध में कार्रवाई के संबंध में शाम पांच बजे तक का वक्त दिया है। बाबा ने प्रधानमंत्री को एक खुला पत्र लिखा है। बाबा ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में केन्द्र सरकार को पूरा मौका दिया। तीन दिनों तक सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। 
बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्यक्तिगत रूप से ईमानदार है लेकिन राजनीतिक रूप से उनकी ईमानदारी को लेकर कई सवाल हैं। बाबा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है। अगर प्रधानमंत्री ईमानदार हैं तो वे उनकी मांगों के संबंध में कार्रवाई करें। बाबा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने शाम तक कोई कार्रवाई नहीं की तो महाक्रांति होगी। गांव-गांव और घर-घर में क्रांति होगी। 
बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले चुनाव में जनता से वादा किया था कि उनकी सरकार 100 दिन में काला धन वापस ले लाएी। जनता प्रधानमंत्री से मांग कर रही है कि वे अपना वादा निभाएं। प्रधानमंत्री ने अगर वादा निभाया होता तो 100 दिन में 100 लाख करोड़ की वसूली हो सकती थी। प्रधानमंत्री राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाएं। अगर प्रधानमंत्री राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाएंगे तो हिंदुस्तान बड़ी बड़ी शक्ति बन सकता है। प्रधानमंत्री खुद अपने कर्मो से बदनाम हो रहे हैं। हमें उनको बदनाम करने की जरूरत नहीं है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top