महाराजा कॉलेज में पवन, महारानी कॉलेज में अंजली जीती 
जयपुर। 
राजस्थान यूनिवर्सिटी संघटक कॉलेजों में शनिवार को हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद नतीजे आने शुरू हो गए हैं। यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज में अंजली मीणा और महाराजा कॉलेज में पवन यादव को प्रेसीडेंट पद का विजय उम्मीदवार घोषित किया गया है। उधर, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में नवीन चौधरी ने प्रेसीडेंट का चुनाव जीत लिया है। 
जानकारी के अनुसार लॉ कॉलेज में नवीन चौधरी प्रेसीडेंट, आशुतोष कौशिक वाइस प्रेसीडेंट और रेनु खेरिया जनरल सेके्रटरी का चुनाव जीत गई हैं। महारानी कॉलेज में अंजली मीणा, प्रेसीडेंट, प्रियंका बुनकर वाइस प्रेसीडेंट, अंजली राठौड़ जनरल सेके्रटरी और दीपा कुमारी ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनी हैं। महाराजा कॉलेज में पवन यादव प्रेसीडेंट, रामराज निठारलवाल वाइस प्रेसीडेंट, नरेश योगी जनरल सेक्रेटरी और कान्हाराम वर्मा ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर विजय रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top