जयपुर में लड़कियों को घसीटा,लाठीचार्ज 

जयपुर। राजस्थान में फर्जी वोटिंग और छुटपुट हिंसक घटनाओं के बीच सम्पन्न छात्रसंघ चुनावों के परिणाम भी तनावपूर्ण माहौल में घोषित हुए। जयपुर की यूनिवर्सिटी महारानी कॉलेज के नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स की उग्र भीड़ को काबू करते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां भांजी, वहीं रास्ता जाम करने वाली लड़कियों को पुलिस को घसीटकर हटाना पड़ा। चुनाव हारने वाली लड़कियों को आरोप था कि चुनाव में धांधली हुई है।

उधर, उदयपुर में विज्ञान कॉलेज में वोटिंग के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र गुटों के बीच टकराव के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जबकि करौली में उग्र स्टूडेंट्स को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। ऎसी ही खबर जोधपुर से भी आ रही हैं, जहां स्टूडेंट्स पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

चुनाव हारी तो सड़क पर बैठी

जयपुर की महारानी गल्र्स कॉलेज में अंजली मीणा ने प्रेसीडेंट का चुनाव जीता। अंजली(303) ने निकट प्रतिद्वद्वी ज्योती वैष्णव(258) को 45 वोटों से हराया। वाइस प्रेसीडेंट का चुनाव प्रियंका बुनकर(936), जनरल सेक्रेटरी का चुनाव अंजली राठौड़(625) ने जीता। जनरल सेक्रेटरी पद की उम्मीदवार गोरवी यादव(290) दो सौ से अधिक वोटोंसे हार गई लेकिन उसे यह हार बिल्कुल भी रास नहीं आई और चुनाव में धांधली का अरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गोरवी अपनी समर्थकों के साथ कॉलेज के बाहर सड़क पर बैठ गई और उसके समर्थन में कई लड़के भी सड़क जाम करने पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ को उग्र होते देख लड़कों पर लाठियां भांजी और लड़कियों को घसीट कर खदेड़ दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top