युवराज सिंह को मिलेगा अर्जुन अवार्ड
नई दिल्ली।
29 अगस्त को खेल दिवस के दिन इन खिलाडियों को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इन पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। एथेंस ओलंपिक के रजत विजेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता वाली 15 सदस्यीय चयन समिति ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों के लिए खिलाडियों का चयन किया। खेल रत्न के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड और छह अन्य खिलाडियों के नाम प्रस्तावित किए गए थे लेकिन चयन समिति ने अंतत: विजय और योगेश्वर के नाम पर अपनी मोहर लगाई।
लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले छह खिलाडियों में बाकी चार पहलवान सुशील कुमार, राइफल निशानेबाज गगन नारंग, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम को पहले ही खेल रत्न मिल चुका है। वर्ष 1991-92 में खेल रत्न पुरस्कार शुरू किए जाने के बाद से यह चौथा अवसर होगा जब दो या उससे ज्यादा खिलाडियों को यह पुरस्कार मिलेगा। भारोत्तोलक एन कुंजुरानी और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 1996-97 में, निशानेबाज अंजलि भागवत और एथलीट के एम बीनामोल को 2002-03 में तथा सुशील, मैरीकोम और विजेन्दर सिंह को 2008-09 में संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें