युवराज सिंह को मिलेगा अर्जुन अवार्ड 
नई दिल्ली। 
लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार और कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जाएगा जबकि विश्वकप के मैन आफ द टूर्नामेंट और कैंसर की जंग जीतकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा। विजय और योगेश्वर को यह पुरस्कार लंदन ओलंपिक में उनकी अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। हालांकि इन दोनों चैंपियन खिलाडियों के नामों की कोई सिफारिश नहीं की गई थी लेकिन ओलंपिक में इनके प्रदर्शन को देखते हुए खेल मंत्रालय ने खुद इनका नाम चयन समिति के सामने रखा।
29 अगस्त को खेल दिवस के दिन इन खिलाडियों को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इन पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। एथेंस ओलंपिक के रजत विजेता राज्यवर्द्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता वाली 15 सदस्यीय चयन समिति ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों के लिए खिलाडियों का चयन किया। खेल रत्न के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड और छह अन्य खिलाडियों के नाम प्रस्तावित किए गए थे लेकिन चयन समिति ने अंतत: विजय और योगेश्वर के नाम पर अपनी मोहर लगाई। 
लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले छह खिलाडियों में बाकी चार पहलवान सुशील कुमार, राइफल निशानेबाज गगन नारंग, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम को पहले ही खेल रत्न मिल चुका है। वर्ष 1991-92 में खेल रत्न पुरस्कार शुरू किए जाने के बाद से यह चौथा अवसर होगा जब दो या उससे ज्यादा खिलाडियों को यह पुरस्कार मिलेगा। भारोत्तोलक एन कुंजुरानी और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को 1996-97 में, निशानेबाज अंजलि भागवत और एथलीट के एम बीनामोल को 2002-03 में तथा सुशील, मैरीकोम और विजेन्दर सिंह को 2008-09 में संयुक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top