मॉडल को धमका रहा है पाक अंपायर?
मुंबई।
पाकिस्तानी अंपायर अशद रऊफ पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली भारतीय मॉडल लीना कपूर को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लीना का कहना है कि उसे दिल्ली और मुंबई के नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। फोन करने वाले अशद के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लीना ने बताया कि
वह कुछ भी कर सकता है। वह तुम्हें मरवा सकता है। तुम्हारे परिवार को भी मरवा सकता है। अच्छा होगा कि तुम केस वापस ले लो और मुंबई छोड़कर भाग जाओ। तुम अपने घर दिल्ली चली जाओ नहीं तो हम तुम्हें मरवा देंगे। लीना ने पुलिस को धमकी भरे फोन के बारे में जानकारी दे दी है। लीना ने रऊफ पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। उसने मुंबई पुलिस को अशद के खिलाफ शिकायत की थी।
मॉडल से सेक्स कर रिश्ते से मुकरा अंपायर
हाल ही में अशद ने लीना से किसी तरह का रिश्ता होने से इनकार किया था। हालांकि उसने उन तस्वीरों को सही करार दिया जो लीना कपूर ने मीडिया के सामने पेश की थी। पाकिस्तान के एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में अशद ने कहा कि था कि लीना उस पर दबाव डाल रही थी कि वह उसे बिग बॉस में शामिल करने के लिए सिफारिश करे। लीना इसलिए दबाव बना रही थी क्योंकि उसकी बॉलीवुड में अच्छी खासी जान पहचान है। दबाव बनाए जाने के बाद उसने लीना से संपर्क तोड़ दिया। उधर लीना ने रऊफ के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि मई तक अशद उसके संपर्क में था। हाल ही में रऊफ उसके ओशिवारा स्थित फ्लैट पर आया था।
श्रीलंका मेे हुई थी मुलाकात
अशद रऊफ 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपांयरिंग कर चुका है। वह पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुका है। लीना की अशद से मुलाकात 6 महीने पहले श्रीलंका में हुई थी। यह मुलाकात एक दोस्त ने करवाई थी। मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपने फोन नंबर दिए। दोनों तीन तक श्रीलंका में एक साथ रहे। मुंबई पहुंचने पर लीना बीमार हो गई। अशद उसको देखने मुंबई आया। इसके बाद दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी।
शादी के बारे में पूछा तो पलट गया
अशद ने लीना से शादी का वादा किया और कहा कि वह उसे एक फ्लैट देगा। अशद ने लीना को बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है लेकिन उसका धर्म दूसरी पत्नी रखने की इजाजत देता है। उसके परिवार ने भी शादी की इजाजत दे दी है। इसके बाद अशद जब कभी भारत आता वह लीना से मिलता। अशद आईसीसी के एलिट अंपायर पैनल में शामिल है। आईपीएल में भी उसने अंपायरिंग की थी। लीना ने उससे कई बार शादी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि जल्द ही हो जाएगी। कुछ दिन पहले जब लीना ने अशद को फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। पांच दिन पहले अशद ने फोन कर कहा कि वह उसको नहीं जानता। वह उससे कोई संपर्क नहीं रखना चाहता।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें