सोनिया का सपना पूरा करेंगे सीएम अखिलेश यादव
लखनऊ।
हेल्थ के प्रति हमेशा अलर्ट रहने वाली सोनिया गांधी का सपना अब यूपी की अखिलेश सरकार पूरा करने जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश इस मामले में इतने गंभीर हैं कि इस प्रॉजेक्ट को उन्होंने अपने हाथ में ही रखा है। प्रॉजेक्ट है सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एम्स जैसा हॉस्पिटल बनवाना।
Sonia Gandhi & Akhileshअखिलेश गवर्नमेंट लालगंज रुरल एरिया के स्थान पर सिटी एरिया रायबरेली में ही एम्स के लिए विशालकाय जमीन तलाशने में लग गई है। एम्स जैसा ही पीजीआई लखनऊ में है और रायबरेली में नए एम्स के बनने पर लखनऊ का लोड काफी कम हो जाना है। दोनों शहरों के बीच डबल एम्स होने पर तब उतनी ही दूरी रहेगी जो मेरठ से दिल्ली के बीच है।
रायबरेली शहर में मेगा एम्स बनने के बाद तब विशेष संयोग होगा कि इन दोनों सिटी का प्रशासनिक कन्ट्रोल लखनऊ कमिश्नर के पास ही होगा। सोनिया का रायबरेली जिला यूपी की राजधानी लखनऊ कमिश्नरी में आता है। तो रायबरेली जिले के अंदर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की पचपन फीसदी विधानसभा क्षेत्र की पब्लिक सीधे दायरे में आती है। रायबरेली जिले की सीमा यूपी के फैजाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी एवं अम्बेडकरनगर जिलो से जुड़ी हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top