पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में गीतिका से अप्राकृतिक यौन संबंध

दिल्ली/गुड़गांव. गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। सीनियर वकील केटीएस तुलसी ने हाई कोर्ट में उनकी ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर की। मंगलवार को इस पर सुनवाई होगी।

पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में गीतिका से अप्राकृतिक यौन संबंध, लगातार सेक्‍स करने का जिक्रकांडा की एमडीएलआर एयरलाइन की पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार, गीतिका का शारीरिक शोषण हुआ था। इस खुलासे से यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि कहीं यही वो वजह तो नहीं थी, जिससे गीतिका टूट गई और उसने मौत को गले लगा लिया। संभवत: इसी वजह से गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, 'कांडा बेशर्म इंसान है और वह हर लड़की पर बुरी नजर रखता है।'


गीतिका का पोस्टमार्टम 6 अगस्त को दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में किया गया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह के अलावा कई और बातें सामने आई हैं जो अहम हैं। डॉक्‍टरों ने खुलासा किया है कि गीतिका के साथ लंबे समय से यौन संबंध बनाए गए थे। अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने का भी जिक्र है। अरुणा चड्ढा ने भी पूछताछ में कबूला है कि उसकी मदद से गीतिका का गर्भपात कराया गया था। 

उत्तर पश्चिमी जिला के डीसीपी डॉ. पी. करुणाकरन का कहना है कि कांडा की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि गीतिका का शारीरिक शोषण करने वाला वही था या कोई और। ये भी पड़ताल होनी है कि गीतिका से यौन संबंध उसकी मर्जी से बनाए गए या मर्जी के खिलाफ? और ऐसा करने वाला शख्स कांडा ही है या कोई और? 

कांडा की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस की टीमों के हाथ अब भी खाली हैं। अब मंगलवार को दिल्‍ली हाई कोर्ट में कांडा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद ही कांडा का अगला कदम तय होगा। 9 अगस्त को उनकी अग्रिम जमानत याचिका को निचली कोर्ट ने खारिज कर दिया था। निचली कोर्ट ने कहा था कि पूर्व मंत्री के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। कांडा पर गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। हाईकोर्ट से भी राहत न मिलने की सूरत में वह रोहिणी अदालत के समक्ष समर्पण कर सकते हैं। कांडा की तलाश में दिल्ली और हरियाणा सहित देश के विभिन्न शहरों में पुलिस की छापेमारी जारी रही। कांडा की गुडग़ांव स्थित कंपनी एमडीएलआर के ऑफिस को दिल्ली पुलिस ने रविवार को कई घंटों तक खंगाला। दिल्ली पुलिस इस मामले की दूसरी आरोपी अरुणा चड्ढा को लेकर वहां पहुंची थी और उसकी निशानदेही पर कुछ कागजात भी अपने कब्जे में लिए। एसीपी पंकज मलिक के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की टीम रविवार दोपहर 12 बजे सिविल लाइन स्थित एमडीएलआर पहुंची। पुलिस सीधे बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर पहुंची। उसने यहां रखे कुछ कंप्यूटर व फाइलों को खंगाला। लगभग दो घंटे तक ऑफिस खंगालने के बाद पुलिस टीम वापस दिल्ली चली गई। लेकिन दिल्ली पुलिस की दूसरी टीम कंपनी के कुछ कर्मचारियों से देर शाम तक पूछताछ करती रही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top