सचिन और कोहली आईसीसी अवार्ड के लिए नामांकित
दुबई।
भारत के इन फार्म बल्लेबाज विराट कोहली और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस साल के आईसीसी अवार्ड के लिए नामांकित किए गए हैं। कोहली को जहां आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड और वनडे क्रिकेटर ऑफ द इयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है वहीं सचिन को एक बार फिर पीपल्स च्वाइस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।
Sachin and Kohli nominated for ICC awardsपीपल्स च्वाइस अवार्ड के लिए मास्टर ब्लास्टर के साथ जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वह हैं कुमार संगकारा, साउथ अफ्रीका के फिलेंडर और जैक कालिस और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन। पहली बार इन पुरस्कारों के इतिहास में फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी का चयन आईसीसी के फेसबुक पेज पर वोट करके कर सकेंगे। वोटिंग देर रात 31 अगस्त तक जारी रहेगी। 2010 में तेंदुलकर और 2011 में संगकारा इस प्रतिष्ठित पीपल्स च्वाइस अवार्ड को जीतने में सफल रहे थे। वहीं, भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी वनडे क्रिकेटर आफ इयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है हालांकि टेस्ट क्रिकेटर आफ द इयर अवार्ड में इस बार किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नामांकन नहीं किया गया है। इस समारोह के इतिहास में पहली बार पुरुष और महिला क्रिकेटरों की कैटेगरी को बांटा नहीं गया है और इनकी वोटिंग भी एक ही तरह से की जाएगी। महिला क्रिकेटर टेलर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी के लिए नामांकित की जाने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इस बार के अवार्ड्स में 11 व्यक्तिगत पुरस्कार होंगे जबकि आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम आफ द इयर की भी घोषणा की जाएगी। नामांकित खिलाड़ियों की लंबी सूची आईसीसी क्रिकेट कमेटी के एक खास पैनल ने तैयार की है जिसकी अध्यक्षता वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड कर रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top