आजादी के दिन भी नेताओं को कोसा 
नई दिल्ली।
home newsअन्ना हजारे और उनके सहयोगी स्वाधीनता दिवस के मौके पर भी नेताओं को कोसने से नहीं चूके। अन्ना ने कहा कि सरकार लोकपाल बिल पर बहमुत का बहाना बना रही है। वहीं अन्ना के सहयोगियों ने आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्ट नेता और कॉरपोरेट देश की किस्मत तय कर रहे हैं। इनकी ओर से दी गई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सही नेतृत्व की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारी किस्मत कुछ भ्रष्ट नेता,सरकारी अधिकारी और कॉरपोरेट्स के हाथ में हैं। 
उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में हमें सही लोकतंत्र मिलेगा। उम्मीद है कि एक दिन लोगों की किस्मत उनके अपने हाथों में होगी। यही वह दिन होगा जिस दिन हमें सही मायनों में आजादी मिलेगी। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि एक दिन आएगा,जब लोग किसी को 5 साल में एक बार चुन लेने भर के बजाए सीधे कानून बनाएंगे और देश के कानूनों में उन लोगों के लिए बहुत कुछ होगा,जिनके पास जिंदगी में बहुत कम है। जब राजनीतिक पैसा कमाने का जरिया नहीं बल्कि सेवा का माध्यम बनेगी। 
केजरीवाल के मुताबिक जब तक लोगों को करप्शन से आजादी नहीं मिल जाती,तब तक आजादी अधूरी है। उधर किरण बेदी ने प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए भाषण पर कहा कि मनमोहन सिंह कहते हैं कि हमने लोकपाल बिल पारित किया है लेकिन वह यह नहीं बता रहे कि वह बिल किस तरह का है?ऎसा बिल जो सीबीआई को और कमजोर करेगा? प्रधानमंत्री का भाषण संकेत देता है कि क्या किया जा सकता है लेकिन समस्या यह है कि कौन करेगा,कैसे करेगा और कब करेगा? विश्वास की बहुत कमी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top