आजादी के दिन ममता ने तोड़ी परंपरा
कोलकाता।
रेड रोड को इंदिरा गांधी सरानी नाम से भी पहचाना जाता है। ममता को राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में तिरंगा फहराना था जहां हर साल स्वाधीनता दिवस मनाया जाता है।
ममता ने गार्ड ऑफ ऑनर की निरीक्षण किया। इसके अलावा मार्च पास्ट को देखा। मार्च पास्ट में कोलकाता पुलिस,बंगाल पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स के जवानों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के लिए रेड रोड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रेड रोड पर बंगाल पुलिस,फ्रंटियर राइफल्स,विभिन्न सरकारी कार्यालयों और स्कूलों ने रंगबिरंगी झाकियां निकाली गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें