केशुभाई पटेल ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ी 

अहमदाबाद। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल ने शनिवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया। केशुभाई के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांशीराम राणा ने भी भाजपा छोड़ दी। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा पार्टी हाई कमान को भेज दिया। गुजरात में कुछ माह बाद ही चुनाव होने वाले हैं।गांधीनगर मे संवाददाता सम्मेलन में अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए केशुभाई ने कहा कि वे पार्टी के कार्य करने के तरीके से नाखुश थे। केशुभाई ने कहा, मैं बहुत पीड़ा के साथ पार्टी छोड़ रहा हूं। 
वे पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले कर रहे थे। मोदी पर ताजा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, गुजरात के लोगों को उनकी सरकार से मुक्ति मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पटेल के स्थान पर मोदी को 2001 में मुख्यमंत्री बनाया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top