श्रीलंका को जीत के लिए 295 रनों का लक्ष्य 
पल्लेकल। 
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 295 रन का लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 294 रन बनाए। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी टीम इंडिया को पहला झटका 5.1 ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। परेरा ने रहाणे को 9 रन के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद गंभीर और विराट कोहली में 9.2 ओवर में 48 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन यह साझेदारी भी जल्द ही टूट गई और प्रदीप ने विराट कोहली को पगबाधा आउट करा दिया। विराट ने 35 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन जोड़े। रोहित महज 4 रन के निजी स्कोर पर प्रदीप के हाथों बोल्ड हो गया। 
38वें ओवर में मनोज तिवारी (65) मंलिंगा की गेंद पर लपके गए। तिवारी के बाद आए सुरेश रैना को मंलिंगा ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और चलता किया। रैना भी शॉट लगाने के चक्कर में लपके गए। 39वें ओवर में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (88) सेनानायके की गेंद पर मलिंगा को कैच दे बैठे। 49वें ओवर में कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (58) मलिंगा का शिकार बने। आर. अश्विन और इरफान पठान नाबाद रहे।
गौतम गंभीर बने नौंवे पांच हजारी
दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने वाले नौवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। यह उनका 139वां वनडे थे। इस मैच से पहले 4989 रन बना चुके गंभीर अपनी 88 रन की पारी का 11वां रन लेते ही 5000 का बैरियर पार कर गए। 
इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बंगाल टाइगर सौरभ गांगुली, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड, मोहम्मद अजहरूद्दीन, विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग, आलराउंडर युवराज सिंह, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और पूर्व आलराउंडर अजय जडेजा यह कामयाबी हासिल कर चुके हैं। सचिन ने वनडे में दुनिया में सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए हैं जबकि गांगुली के खाते में 11221 और द्रविड के खाते में 10768 रन हैं। ये तीनों 10000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया के 13 बल्लेबाजों में शामिल हैं।
सहवाग की जगह रहाणे को मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-1 की अराजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम ने अंतिम मैच का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया की ओर से आज विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग नहीं खेल रहे हैं। वे अस्वस्थ है और उनकी जगह टीम में अजिंक्य रहाणे को मौका दिया गया। 
भारत जीता तो नम्बर वन
पल्लेकल में इस आखिरी वनडे के लिए टीम इंडिया का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नम्बर एक कुर्सी की ओर कदम बढ़ाना होगा। भारत फिलहाल 118 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नम्बर पर है, लेकिन अगर वह श्रीलंका को पांचवें वनडे में हरा देता है तो वह 119 रेटिंग अंकों के साथ विश्व नम्बर एक आस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगा। यह कहना मुश्किल होगा कि केवल इसी जीत से भारत को नम्बर एक की कुर्सी मिल पाएगी। इस जीत की स्थिति में भारत 7116 कुल अंक लेकर इस मामले में आस्ट्रेलिया को पछाड़ देगा, लेकिन आस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन केवल 53 मैचों से है जबकि भारत का 60वां मैच होगा। इसलिए आस्ट्रेलिया फिलहाल नम्बर एक बना रह सकता है। आस्ट्रेलिया के खाते में कुल 6287 अंक हैं।
गेंदबाजी में सुधार नहीं
भारत की सफलता के बावजूद युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी लगातार चली आ रही विफलता के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। गेंदबाजी में भी कोई खास सुधार नहीं हो पाया है। रोहित लगातार चौथे मैच में विफल रहे हैं, लेकिन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का उन पर भरोसा बना हुआ है। पहले मैच में शानदार पारी खेलने के बाद ओपनर वीरेन्द्र सहवाग भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनके पास लय में लौटने का अच्छा मौका रहेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top