मुंह पर नकाब तो नहीं चलेगी गाड़ी
उज्जैन।
मध्यप्रदेश के उज्जैन जिला प्रशासन ने शहर में जनसामान्य के हित में जानमाल एवं लोक शांति को बनाये रखने के लियें मुंह पर कपड़ा बांधकर वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उज्जैन में दुपहिया चलाने वाला कोई व्यक्ति और महिला मुंह पर कपडा या नकाब बांधकर अब नहीं चल सकेगा।जिला दंडाधिकारी बी एम शर्मा ने शुक्रवार को यह आदेश लागू दिया और यह एक अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश उन व्यक्तियों और महिलाओं पर लागू नहीं होगा जिन्हें धार्मिक एवं सामाजिक मान्यताओं के तहत मुंह ढंकना आवश्यक है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें