गुलाबी नगर के विज्ञापन भी अब गुलाबी
जयपुर।
विज्ञापनों और साइन बोड्र्स से अटे गुलाबी नगर की गुलाबी आभा बचाने में विफल रहे नगर निगम ने अब इन्हीं के साथ मिलकर एक नया रास्ता खोजा है। नगर निगम ने अब गुलाबी रंग को विज्ञापन, साइन बोर्ड, कियोस्क और गेंट्री में दिखाने का निर्णय किया है। इसके तहत सभी विज्ञापन एजंसियों को साइन बोर्ड, कियोस्क और गेंट्री की बार्डर या पिल्लर गुलाबी रखना होगा। निगम अपनी विज्ञापन निविदा में इस शर्त को शामिल करेगा। इसी शर्त के अधीन विज्ञापन का ठेका दिया जाएगा।नगर निगम अब विज्ञापन के लिए लगने वाले कियोस्क, गेंट्री या ओवर हेड साइनेज में गुलाबी रंग को अनिवार्य करेगा। नगर निगम की वित्त समिति ने प्रस्ताव पारित कर सभी विज्ञापन साधनों में गुलाबी रंग की पट्टी रखने की शर्त को शामिल किया है। गेंट्रीज, कियोस्क व साइन बोर्ड के विज्ञापन के जरिए निगम ने 2012-13 में सौ करोड़ रूपए से ज्यादा की आय का लक्ष्य रखा है निगम को बीते वित्तीय वष्ाü में इस मद में 80 करोड़ रूपए की आय हुई थी। निगम का मानना है इससे जयपुर का गुलाबी रंग वापस से दिख सकेगा।
वित्त समिति ने कियोस्क सहित अन्य विज्ञापन साधनों पर गुलाबी रंग दिखाने का निर्णय किया है। इसके तहत सभी कियोस्क के चारों गुलाबी पट्टी या उनका स्टेंड पर गुलाबी रंग रखने का प्रस्ताव समिति ने पास किया है। अब विज्ञापन शर्तो में इसका उल्लेख किया जाएगा। - नीता खेतान, अध्यक्ष वित्त समिति
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें