विद्या बालन ने साड़ी को कहा गुडबॉय 

मुंबई।
"डर्टी पिक्चर" की विद्या बालन के एक्टिंग अंदाज को तो हम जानते ही है। अपनी अदाओं से विद्या बॉलीवुड में हर किसी को पीछे छोड़ देती है। एक बार फिर विद्या अपना जलवा बिखरने को तैयार है। विद्या अब नए लुक में नजर आएंगी। खबर है विद्या ने साड़ी को गुडबॉय कह दिया है। 
सूत्रों के अनुसार हाल ही में विद्या हेरम सलवार, ब्लैक और ब्लू कलर की टी शर्ट और रबर सैंडल में नजर आईं। विद्या की यह ड्रेस डिजायनर सुबर्णा रे चौधरी ने डिजाइन की। कहा जा रहा है कि विद्या को यह लुक राज कुमार गुप्ता की आगामी फिल्म "घनचक्कर" के लिए दिया गया। फिल्म में विद्या पंजाबी होममेकर के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में लीड रोल में इमरान हाशमी नजर आएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top