मानसून फिर सक्रिय,खिले किसानों के चेहरे
जयपुर।
प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर सक्रिय हो गया है। बीते चौबीस घंटों में लगभग पूरे प्रदेश में जमकर बारिश हुई है। जयपुर में जहां 17.2 मिमी बारिश हुई,वहीं करौली के सरमथुरा में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि नदबई में 5 इंच से भी ज्यादा बारिश दर्ज हुई। बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 5 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जयपुर संभाग सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
विभाग के निदेशक एसएस सिंह के मुताबिक प्रदेश में हवाओं का पेटर्न बदलने से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। राजधानी जयपुर में छाई काली घटाओं से बुधवार सुबह एकबारगी अंधेरा सा हो गया। रिमझिम बारिश के बीच बच्चे भीगते हुए स्कूल पहुंचे। वहीं दफ्तर जाने वालों को भी बचने के इंतजाम करने पड़े। मंगलवार सुबह 8.30 बजे जयपुर सिंचाई क्षेत्र में 29, सांगानेर 35, कोटपूतली 34 और पावटा में 30 मिमी बारिश मापी गई।सिंचाई विभाग के अनुसार अब तक सूखे का संकट झेल रहे जिलों में भी बारिश हुई। नागौर,जोधपुर बीकानेर सहित पश्चिमी जिलों में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। दौसा में मंगलवार सुबह तेज बारिश हुई , जिले के मानगंज, कटला और इंद्रा कॉलोनी के कुछ घरों में पानी भरने से जनजीवन बाघित हो गया। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर जिलों में भी बीती रात हल्की बारिश होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें