रामदेव के आंदोलन के लिए सज चुका है रामलीला मैदान 

योगगुरु बाबा रामदेव एक साल बाद दोबारा रामलीला मैदान पर आंदोलन करने को तैयार हैं। विदेशों में जमा काले धन को देश में वापस लाने और भ्रष्टाचार मिटाने के उनके आंदोलन के लिए यह ऐतिहासिक मैदान पूरी तरह सज चुका है।
Image Loadingइस बार के आंदोलन की पूरी रूपरेखा अभी सामने नहीं आई है और रामदेव के सहयोगी भी कुछ कहने से बच रहे हैं। हालांकि रामदेव ने आंदोलन को निर्णायक लड़ाई करार दे चुके हैं। दो दिन बाद शुरू होने वाले इस आंदोलन के बारे में बात करते हुए रामदेव के सहयोगी और मीडिया प्रभारी एसके तिजारावाला ने कहा कि रामेदव रामलीला मैदान के मंच से विदेशों में जमा देश की संपत्ति को वापस लाने, भ्रष्टाचार मिटाने और आर्थिक न्याय के निर्माण का संदेश देंगे।
रामलीला मैदान के मंच पर आंदोलन के बारे में बात करते हुए रामदेव के सहयोगियों के एक पैनल ने कहा कि पुलिस ने रामलीला मैदान में 30,000 लोगों की अनुमति के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दिया है। यह आंदोलन नौ अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक चलेगा। इस पैनल में राजनीतिक विश्लेषक वेद प्रताप वैदिक, मौलाना राशिद काल्बे रिजवी, स्तंभकार जेएस राजपूत, कवि गजेंद्र सोलंकी आदि शामिल थे।
उन्होंने अन्ना हजारे या उनके सहयोगियों के समर्थन के सवाल पर भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि टीम अन्ना अब भंग कर दी गई है। बाबा रामदेव ने उनके आंदोलन का समर्थन किया था, अब यह उन लोगों पर है कि वह उनके आंदोलन में साथ आएंगे या नहीं। यहां सभी आमंत्रित हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top