अलवर में पुलिस पर लोगों ने किया पथराव
जयपुर/अलवर।
अलवर के शिवाजी पार्क थाना इलाके में नगर सुधार न्यास की दो आवासीय कॉलोनियों की जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों का तगड़ा विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद हालात काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। भिड़ंत में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आई व दो पुलिस गाडियों को लोगों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह अलवर के नगर सुधार न्यास का दस्ता पुलिसकर्मियों के साथ गुलमोहर नगर व गुलमोहर विस्तार की अवाप्त भूमि को खाली कराने के लिए पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने यूआईटी व पुलिस पर पथराव करते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख दस्ते ने भागते हुए जान बचाई। इस बीच स्थानीय लोगों ने दो पुलिस की गाडियों को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त जाप्ते की ओर से आंसू गैस के गोले दाग कर लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की
गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें