केजरीवाल को पुलिस की चेतावनी 
नई दिल्ली।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थक अरविंद केजरीवाल को पीएम आवास के घेराव मामले में दिल्ली पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि ऎसा हुआ तो उनपर कार्रवाई होगी। केजरीवाल की ओर से रविवार को घोषित आंदोलन के ठीक एक दिन पहले दिल्ली पुलिस की इस चेतवानी वाला एक पत्र फेसबुक पर सार्वजनिक किया गया है। एडिशनल कमिश्नर(नई दिलली) केसी द्विवेदी की ओर यह पत्र 23 अगस्त को इंडिया एगेंस्ट करप्शन के आयोजकों के नाम लिखा गया है। 
पुलिस की ओर से इस पत्र में जंतर-मंतर पर धरने की अनुमति से इनकार के साथ पीएम के घेराव पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
उल्लेखनीय है कि अन्ना के सहयोगियों के ऎलान पर रविवार को पीएम सहित प्रमुख नेताओं के घरों के घेराव किया जाएगा। इस दौरान दिल्ली मेट्रो के 6 स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार के इस फैसले को केजरीवाल और किरण बेदी ने अलोकतांत्रिक करार दिया है। 
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब कांग्रेस,भाजपा की रैली होती हैं तो मेट्रो स्टेशन बंद क्यों नहीं रखे जाते? दिल्ली मेट्रो के अनुसार घेराव करने की धमकी के मद्देनजर जंतर-मंतर और प्रधानमंत्री आवास के आसपास वाले छह मेट्रो स्टेशन रविवार दिन में बंद रखे जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top