रामदेव ने खुद को कमरे में किया कैद
नई दिल्ली।
काला धन वापस लाने की मांग को लेकर 9 अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन करने वाले योग गुरू बाबा रामदेव एकांतवास में चले गए हैं। बाबा ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया है। अगले तीन दिन तक बाबा इसी कमरे में रहेंगे। वह न तो किसी से मिलेंगे और न ही बातचीत करेंगे। बाबा फिलहाल गुजरात के करमसाड में हैं। करमसाड लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली है।
| Add caption |
बालकृष्ण की हो सकती है हत्या
इस बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण की हत्या की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है, रामदेव आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और बालकृष्ण के पास उनकी कई पोल हैं। ऎसे में बालकृष्ण की जान को खतरा है और केंद्र सरकार को उनकी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
दिग्विजय ने कहा, रामदेव विदेशों में जमा काला धन वापस लेने की मांग करते रहे हैं, लेकिन देश में छुपे काले धन पर वे कुछ बोलने को तैयार क्यों नहीं हैं? रामदेव के पास जो करोड़ों की जमीनें हैं, वे काले धन से ही खरीदी हुई हैं। बाबा जमीनों की रजिस्ट्रियों को सार्वजनिक करें और इन्हें खरीदने के लिए आए पैसों का हिसाब दें। उन्होंने कहा, रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण के बारे में मैंने कहा था कि वह नेपाली हंै और उसकी डिग्री भी फर्जी है। दोनों बातें सही निकलीं और वे इन दिनों जेल में हैं।
कहां से लाएंगे पैसा?
दिग्विजय ने अन्ना द्वारा राजनीतिक पार्टी बनाने के निर्णय का स्वागत किया है। हालांकि उन्होंने अन्ना से पूछा है कि आखिर चुनाव के लिए लगने वाले 15-20 करोड़ रूपए कहां से लाएंगे? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, मुझे तो अन्ना पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर उत्सुकता है। हिमाचल, गुजरात और कर्नाटक में होने वाले चुनावों में पूरे समीकरण स्पष्ट हो जाएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें