अमरीका में गुरूद्वारे में फायरिंग,7 मरे
वाशिंगटन। अमरीका के विसकॉनसिन स्थित ओकक्रीक शहर में तीन हमलावरों ने गुरूद्वारे में अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में एक शूटर समेत 7 लोगों के मरने की सूचना है। 25 लोग घायल हो गए।
नस्लीय हिंसा!
हमलावरों की पहचान व वारदात के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं। स्थानीय मीडिया इसे नस्लीय हिंसा बता रहा है।
कृष्णा ने की बात
विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने घटना के संबंध में अमरीकी राजदूत से बात की है। अमरीका में भारतीय राजदूत निरूपमा राव व्हाइट हाउस के संपर्क में हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें