नकली दवा मामले का आरोपी धरा
जोधपुर।
जीवन रक्षक एंटिबायोटिक इंजेक्शन मेरोपीनाम के नकली उत्पादों की आपूर्ति करने के सरगना राजेश पुरोहित उर्फ भोçलया को पुलिस ने बुधवार को बाड़मेर जिले के सिवाणा से गिरफ्तार कर लिया। वह करीब सवा दो माह से फरार चल रहा था।अब उसके पकड़ में आने के बाद नकली दवा आपूर्ति के इस रैकेट का खुलासा हो सकेगा। भोçलया के सिवाणा स्थित अभयराम महाराज के आश्रम में छुपे होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस दल ने सुबह वहां दबिश भोçलया को पकड़ लिया। शाम को उसे यहां लाकर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें