"कौन है बाबा रामदेव,हम नहीं जानते" 
नई दिल्ली। 
योग गुरू बाबा रामदेव भले ही कांग्रेस पर मेहरबान दिख रहे हों लेकिन कांग्रेस उन पर मेहरबान नहीं है। कांग्रेसी नेता तो बाबा को पहचानने से ही इनकार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी से जब पत्रकारों ने कहा कि बाबा रामदेव संसद के इसी सत्र में लोकपाल बिल पारित करने की मांग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ये बाबा रामदेव कौन है,हम नहीं जानते। उधर केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बाबा के आंदोलन पर कहा कि दिल्ली में हर साल रामलीला होती रहती है। 
खुर्शीद ने कहा कि लोकतंत्र में अलग अलग लोगों के अपने अपने विचार होते हैं। उनकी अपनी अपनी निष्ठा होती है। उसका प्रदर्शन भी अलग अलग समय पर होता रहता है। इस पर जनता अपना निर्णल लेगी। मीडिया भी निर्णय लेगा। जिस जिस को यह चिंता है कि समाज में हमें अपना संवाद कायम रखना चाहिए वो समय समय पर अपनी उस चिंता को व्यक्त करते रहेंगे। जब खुर्शीद से पूछा गया कि क्या वे बाबा से बातचीत करेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं बातचीत का एक्सपर्ट नहीं हूं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top