जया बच्चन ने गृह मंत्री से मंगवाई माफी
नई दिल्ली।
लोकसभा में बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के एक बयान से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भड़क गई थी। हंगामे के बाद आडवाणी को अपने शब्द वापस लेने पड़े थे। गुरूवार को राज्यसभा में भी कुछ ऎसा ही हुआ। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भड़क गई। विपक्ष भी जया के साथ हो गया। विपक्ष के हंगामे के चलते शिंदे को माफी मांगते हुए अपने शब्द वापस लेने पड़े।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने कहा कि यह ऎसा सदन हैं जहां अलग अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाले लोग आते हैं। ऎसे लोगों के अचीवमेंट पर टिप्पणी करना सही नहीं है। विपक्ष के हंगामे के चलते शिंदे को माफी मांगनी पड़ी और अपने शब्द वापस लेने पड़े। शिंदे ने कहा कि अगर जया जी मेरे शब्दों से आहत हुई है तो मैं सॉरी कहता हूं। वह मेरी बहन जैसी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें