पीएमओ सहित सीएचसीपीएचसी प्रभारियों को नोटिस 
बाडमेर। राजस्थान लोक सेवा प्रदान गारंटी (आरजीडीपीएस) और जननी शिशु सुरक्षा योजना (जेएसएसवाई) के ऑन लाइन डाटा एंट्री नहीं करने के मामले को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरजीडीपीएस में ऑन लाइन एंट्री नहीं करने पर बालोतरा चिकित्सालय के पीएमओ सहित सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं जेएसएसवाई की डाटा एंट्री नहीं करने पर सीएमएचओ डॉ. सोनी ने तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को नोटिस दिए हैं। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि आरजीडीपीएस व जेएसएसवाई की ऑन लाइन एंट्री करने को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। इनकी निदेशालय स्तर पर मोनिटरिंग भी की जा रही है। इसी के चलते सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं और साथ ही दो दिवस में स्पश्टीकरण देने की चेतावनी भी दी गई है। आदेशों की पालना नहीं करने पर राश्ट्रीय कार्यक्रम के कि्रयान्वयन में उदासीनता बरतने का दोशी मानते हुए संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला नोडल अधिकारी (एम एण्ड ई) जयंत चटर्जी के मुताबिक जेएसएसवाई में डाटा एंट्री नहीं करने पर बायतु, कल्याणपुर व चौहटन के सीएचसी प्रभारी सहित मंडली, जसोल, असाड़ा, नवातला, खडीन, भिण्डे का पार, सनावड़ा, रतासर, बाटाडू, भाड़खा, परेउ, कानोड़, झाक, हीरे की ाणी, कैलनोर, बाखासर, मिठड़ाउ, भंवान, सारला, साता, बावड़ी कलां, बीजराड़, देताणी, जैसिंधर स्टेशन, कानासर, नोखड़ा, रमणीया, राखी व अजीत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को नोटिस दिए गए हैं। इस संबंध में एनआरएचएम के मिशन निदेशक सहित जिला कलेक्टर को भी सूचना दी गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top