अलवर में उग्र भीड़ ने फूंके वाहन
अलवर।
नगर विकास न्यास की जमीन पर बने पक्के मकान तोड़ने से भड़की भीड़ ने बुधवार शाम अलवर-बहरोड़ मार्ग पर दो रोडवेज बस व दमकल वाहन फूंक दिए तथा पुलिस की दो गाडियों में आग लगा दी। उग्र भीड़ ने करीब तीन घंटे तक मार्ग पर जाम लगाए रखा। घटना में चार दमकलकर्मियों को चोटें आई हैं। देर शाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने लाठीवार कर भीड़ को खदेड़ा।
बुधवार सुबह न्यास ने भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गुलमोहर नगर विस्तार आवासीय योजना में बने निर्माणों का ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की थी। जैसे ही न्यास दस्ते की जेसीबी ने मकानों को तोड़ना शुरू किया, लोग एकत्र हो गए तथा पथराव शुरू कर दिया।
लोगों ने जेसीबी के शीशे तोड़ डाले। उन्हें रोकने पुलिसकर्मी वाहन लेकर भीड़ की तरफ बढ़े, लेकिन उनकी गाडियां कीचड़ में फंस गई। मौका देख लोगों ने वाहनों में पेट्रोल फेंक आग लगा दी। तेज बारिश के कारण कुछ देर बाद ही आग बुझा ली गई। इसके बाद प्रशासन व पुलिस दिन भर तेज बारिश के बीच अतिक्रमण हटाता रहा और कई बार आंसू गैस छोड़ी। न्यास ने कार्रवाई के दौरान करीब 200 मकान ध्वस्त किए।
डेढ दर्जन हिरासत में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में नगर विकास न्यास और रोडवेज प्रशासन की ओर से प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं। अतिक्रमण से सम्बन्धित प्रकरण सदर थाने में तथा उपद्रव, रोडवेज व दमकल वाहन फूंकने आदि के सम्बन्ध में शिवाजी पार्क थाने में प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
बस-दमकल फूंकी
गुस्साए लोगों ने शाम 4 बजे अलवर-बहरोड़ मार्ग पर पेड़ डाल कर आग लगा दिया और बहरोड़ जा रही राजस्थान रोडवेज की बसों पर पथराव कर रोकने का प्रयास किया। भीड़ ने दो बसों को आग लगा दिया और शाम 4.30 बजे पहुंचे अग्निशमन दल की पिटाई कर दमकल को भी आग लगा दी। ये लोग पुलिस के बल प्रयोग करने कते बाद भागे। देर शाम तक मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें