दोस्त बना दुश्मन,मां से किया मौत का सौदा
अजमेर।
राजस्थान के अजमेर में दोस्ती के सहारे फिरौती वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स यहां अपने ही दोस्त के कत्ल की धमकी देकर उसकी मां से बेटे की जान के बदले पांच लाख रूपए का सौदा करता है और दोस्त से दुश्मन बन गया। हालांकि फिरौती की रकम हासिल करते समय आरोपी युवक पुलिस के जाल में फंस गया और धरा गया।
पुलिस के अनुसार यह मामला बुधवार दोपहर का है। आरोपी फिरौती वसूलने वाले को जिला स्पेशल टीम ने धर दबोचा। गंज थाना पुलिस ने गोविंद नगर निवासी दिलीप सोनी के खिलाफ रंगदारी वसूलने की कोशिश और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी मूलत: पुष्कर के निकट नांद गांव का रहने वाला है।ऎसे बना दोस्त से दुश्मन
प्रारंभिक पड़ताल में सोनी ने फर्जी पहचान के आधार पर सिम कार्ड लेकर वारदात करना कबूला है। साथ ही अन्य महिलाओं को भी रंगदारी वसूलने के लिए धमकाना स्वीकारा। दरअसल सोनी ने 26 अगस्त को फॉयसागर रोड निवासी अपने एक पुराने सहपाठी की मां को फोन किया। उसने पांच लाख रूपए की रंगदारी मांगी। रकम नहीं देने पर सोनी ने उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी।
पुलिस से शिकायत पर जाल बिछाया
अनजान शख्स से मिली धमकी से घबराई महिला ने पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से सुरक्षा की गुहार की। मीणा ने मामले का अनुसंधान जिला स्पेशल टीम को सौंपा। स्पेशल टीम के सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह, जगमाल दायमा, सतपाल सिंह, अनिल जाखड़, सुशील, गोपाल और लीलाराम ने बुधवार दोपहर उसे जाल बिछाकर दबोच लिया।
दोस्त को भी नहीं बख्शा
आरोपी सोनी और पीडिता का बेटा दोनों बीएड. में सहपाठी रह चुके हैं। साथ पढ़ाई के दौरान ही सोनी को पता चला कि दोस्त के पिता की मौत हो चुकी है जबकि रेलवे से रिटायर मां को हाल ही काफी पैसा मिला है। वह अपने बेटे को बेहद प्यार भी करती है। लिहाजा उसने रंगदारी वसूलने का प्रयास किया।
यूं आया पकड़ में
आरोपी सोनी ने रंगदारी वसूलने के लिए मंगलवार को पुन: फोन किया। पुलिस के निर्देश पर महिला उसे पांच लाख रूपए देने को तैयार हो गई। सोनी ने उसे रकम लेकर सावित्री स्कूल के पास बुलाया। स्पेशल टीम भी साए की तरह पीडिता के आसपास थी। इस बीच सोनी ने लेनदेन की जगह बदल दी। उसने पीडिता को जयपुर रोड स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर बुलाया। वहां स्पेशल टीम ने जाल बिछाकर सोनी को पकड़ लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें