बापू के साथ"फर्जी"बालकृष्ण का फोटो
नई दिल्ली।
पोस्टर पर लिखा हुआ है "जेल आंदोलनकारियों के लिए तीर्थ है"। रामलीला मैदान के मंच से बालकृष्ण को काले धन के खिलाफ चल रही जंग का सिपाही बताया गया। समर्थकों ने कहा कि बाबा के आंदोलन को कमजोर करने के लिए बालकृष्ण को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में इस पोस्टर को हटा दिया गया। गौरतलब है कि आचार्य बालकृष्ण फर्जी पासपोर्ट मामले को लेकर फिलहाल देहरादून की जेल में हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें