बापू के साथ"फर्जी"बालकृष्ण का फोटो 
नई दिल्ली।
योग गुरू बाबा रामदेव का आंदोलन शुरू होते ही विवादों में घिर गया। रामलीला मैदान में बनाए गए मंच पर एक पोस्टर लगा हुआ था। पोस्टर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस के फोटो के साथ बाबा के करीबी आचार्य बालकृष्ण का भी फोटो लगा था। पोस्टर में सरदार वल्लभ भाई पटेल,चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह,शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती और शिवाजी के भी फोटो थे। 
पोस्टर पर लिखा हुआ है "जेल आंदोलनकारियों के लिए तीर्थ है"। रामलीला मैदान के मंच से बालकृष्ण को काले धन के खिलाफ चल रही जंग का सिपाही बताया गया। समर्थकों ने कहा कि बाबा के आंदोलन को कमजोर करने के लिए बालकृष्ण को गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में इस पोस्टर को हटा दिया गया। गौरतलब है कि आचार्य बालकृष्ण फर्जी पासपोर्ट मामले को लेकर फिलहाल देहरादून की जेल में हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top