सिंदूर ने कैट को रूलाया,सल्लू ने दिया सहारा! 
मुंबई। 
हाल में खबरें व फोटो आई थी जिसमें कैट के सिर पर सिंदूर लगा था। इस फोटो ने इंटरनेट व मीडिया में इतना बवाल मचा दिया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना दबंग सलमान के कंधे पर सिर रखकर कर खूब रोई। 
दरअसल हुआ यूं कि कैट सलमान के साथ फिल्म "एक था टाइगर" के स्क्रीनिंग के लिए गई तब कैट की मांग में सिंदूर लगा था। ऎसे में कैट से बार बार एक ही सवाल पूछा गया कि कैटरीना ने शादी तो नहीं कर ली है।
यह सारा मामला तब हुआ जब बुधवार को जब फिल्म "एक था टाइगरश" का पहला शो मुंबई के एक थिएटर में रखा गया था। वहां पहुंचने से पहले कैट फिल्म के लिए रखी गई एक छोटी सी पूजा में पहुंचीं जो उनके बिजनिस मैनजर की मां ने अपने घर पर रखी थी। पूजा के दौरान पंडित ने कैट को टीका लगाया जो ठीक कैट की मांग में लगा हुआ था। 
बस फिर क्या था। मीडिया ने तो सवालों की बौंछार लगा दी। इन सबसे कैट इतनी परेशान हो गई कि वह सलमान के कंधे पर सिर रखकर रोने लगीं। कैट ने कहा लोग ऎसा क्यों कह रहे है। क्या मैं ऎसी लड़की हुं। मालूम हो कि कैटरीना कई फिल्मों में दुल्हन के रोल कर चुकी है। हाल ही कैट ने कहा था कि वे अरेंज मैरिज में विश्वास रखती है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top