"टाइगर"ने 2 दिन में चित्त किए 50 करोड़ 

नई दिल्ली। 
सलमान खान एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग साबित हुए हैं। उनकी मूवी"एक था टाइगर" रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म ने दो दिन में करीब 50 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानि गुरूवार को करीब 17 करोड़ 50 लाख रूपए की कमाई की। बुधवार को रिलीज के दिन 32 करोड़ 92 लाख की कमाई की थी। इस तरह दो दिन में कुल 50 करोड़ 42 लाख की कमाई हुई। 

300 करोड़ की हो सकती है कमाई
दो दिन में 50 करोड़ की कमाई अपने आप में रिकॉर्ड है। आज दिन तक कोई भी फिल्म दो दिन में इतनी कमाई नहीं कर पाई है। गुरूवार को स्कूल और कॉलेज खुले होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि पहले दिन के मुकाबले भीड़ थोड़ी कम थी। ट्रेंड एनलिस्ट का कहना है कि अगर मूवी को लोगों का इसी तरह रेस्पांस मिलता रहा तो यह करीब 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। 

सोमवार तक तोड़ सकती है रिकॉर्ड
रविवार और सोमवार को छुट्टी है। अगर शुक्रवार और शनिवार को भी फिल्म इसी तरह चलती रही तो सोमवार तक यह 100 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म ने 135 करोड़ी की कमाई कर ली तो भारतीय सिनेमा इतिहास में इतिहास रच सकती है। 

अग्निपथ का तोड़ा रिकॉर्ड 
फिल्म ने रिलीज के दिन जब 32 करोड़ की कमाई की थी तब उसने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा था। इससे पहले रितिक रोशन की अग्निपथ ने रिलीज के दिन 21.5 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की यूएसपी है सलमान और कैटरीना की जोड़ी। लोग काफी समय बाद इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देख रहे हैं। दोनों की आखिरी फिल्म थी युवराज। फिल्म रिलीज होने से पहले मल्टीप्लैक्स ने टिकटों में 12 से 16 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी,जिसका सलमान खान ने कड़ा विरोध किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top