भरतपुर जीवन में शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक
जिला कलक्टर श्री गोयल बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय में खेल दिवस व स्काउट दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को शिक्षण के साथ किसी न किसी खेल से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि खेल मैदान आपसी सद्भाव, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व अनुशासन सिखाते हैं जो मनुष्य जीवन के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रुप से भी स्वस्थ रखते हैं और खेलने की कोई उम्र नहीं होती, इसलिये आवश्यक है कि हम नियमित कोई खेल खेलने की आदत जीवन में अपनायें। उन्होंने बच्चों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई और समारोह के प्रारंभ में जिला कलक्टर श्री गोयल ने ध्वजारोहण किया एवं शांति के प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारे हवा में छोड़कर खेल दिवस का विधिवत शुभारंभ किया।
भरतपुर, 8 अगस्त।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये और हमें अच्छें खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अनुशासन के साथ अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के प्रयास करने चाहिये।
जिला कलक्टर श्री गोयल बुधवार को केन्द्रीय विद्यालय में खेल दिवस व स्काउट दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को शिक्षण के साथ किसी न किसी खेल से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि खेल मैदान आपसी सद्भाव, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व अनुशासन सिखाते हैं जो मनुष्य जीवन के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रुप से भी स्वस्थ रखते हैं और खेलने की कोई उम्र नहीं होती, इसलिये आवश्यक है कि हम नियमित कोई खेल खेलने की आदत जीवन में अपनायें। उन्होंने बच्चों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई और समारोह के प्रारंभ में जिला कलक्टर श्री गोयल ने ध्वजारोहण किया एवं शांति के प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारे हवा में छोड़कर खेल दिवस का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली छात्रा छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट की सलामी दी गई व प्राथमिक स्तर के बच्चों द्वारा ’’ सावन लाग्यो भादौ वार सिया मिला दो’’ गायन प्रस्तुत किया और राजस्थानी सांस्कृतिक नृत्य में सपेरा नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें ’’काल्यो कूद पड़्यो मेला में, साइकिल पंचर कर लायो’’ लोकगीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री टी.सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य एससी मीणा आदि उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें