50 लाख रुपये लागत के 15 चारागाह विकास व वृक्षारोपण कार्य स्वीकृत
भरतपुर, 8 अगस्त।
जिले में संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बयाना पंचायत समिति क्षेत्रा में 49 लाख 9 हजार रुपये लागत के 15 चारागाह विकास व वृक्षारोपण कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
स्वीकृति आदेशानुसार 1 लाख 35 हजार लागत से दोरदा से जटमासी रोड, 45 हजार लागत से जरेलासे दोरदा सड़क, 1 लाख 35 हजार लागत से बरवाड़ सड़क एवं 4545 हजार की लागत से ओडेलजाट वाली सड़क, रुपवासजगनेर रोड़, रुपवासजटमासी रोड एवं रुपवासचकसामरी रोड के किनारे वृक्षारोपण काय्र स्वीकृत किये गये हैं।
आवेदन जमा कराने के लिये उचित मूल्य दुकानों पर 14 को शिविर
भरतपुर, 8 अगस्त।
कम्प्यूटराइज्ड राशनकार्ड बनाने के अभियान के तहत कुछ उपभोक्ताओं को राशनकार्ड आवेदन पत्रा नहीं मिलने की शिकायत को दृष्टिगत रखते हुए नियुक्त सभी प्रगणकों (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) को अपने वार्ड से सम्बंधित उचित मूल्य की दुकान पर 14 अगस्त को कैम्प कर उपभोक्ताओं को राशनकार्ड आवेदन पत्रा वितरण व भरे हुए आवेदन पत्रा प्राप्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला रसद अधिकारी श्री हरभजन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन उपभोक्ताओं को राशनकार्ड आवेदन पत्रा प्राप्त नहीं हो सके हें एवं जिन उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन पत्रा भर दिये गये हैं वे 14 अगस्त को अपने वार्ड से सम्बंधित उचित मूल्य की दुकान पर प्रगणकों से आवेदन पत्रा प्राप्त कर सकेंगे व भरे हुए आवेदन पत्रा जमा करा सकेंगे।
अब चिकित्सा पुनर्भरण,यात्रा, एफवीसी आदि बिल भी तैयार कराने होंगे ऑनलाइन
भरतपुर, 8 अगस्त। एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के तहत अब वेतन बिलों के साथसाथ चिकित्सा पुनर्भरण,यात्रा, एफवीसी एवं ऋण बिल ऑनलाइन कोषालय या उपकोषालय में हार्डकॉपी सहित पारित कराने हेतु भेजे जायेंगे।
कार्यवाहक कोषाधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने सभी आहरण वितरण अधिकारियों से उक्त सभी प्रकार के बिल ऑनलाइन कोष या उपकोष कार्यालय में भिजवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपने समस्त कार्मिकों की राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा जारी एम्पलाईर आइडी का सत्यापन पे मैनेजर साइट पर उपलब्ध एम्पलाइ आईडी से 16 अगस्त तक करलें जिसके पश्चात माह अगस्त के वेतन बिल पे मैनेजर साइट पर तैयार हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बिल तैयार करने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसमें आहरण वितरण अधिकारी या उनके प्रतिनिधि भाग ले सकेंगे। नगरपरिषद सभागार में यह प्रशिक्षण 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे कोषालय भरतपुर के पुराने डीडीओ कोड 001001 से 064020 तक के लिये, उपकोष कामां, पहाड़ी व नगर क्षेत्रा के आहरण वितरण अधिकारियों के लिये दोपहर 12 से 1.30 बजे तक और उपकोष कुम्हेर व डीग क्षेत्रा के आहरण वितरण अधिकारियों के लिये इसी दिन सायं 3 से 4.30 बजे तक दिया जायेगा।
इसी प्रकार 14 अगस्त को यह प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे कोषालय भरतपुर के पुराने डीडीओ कोड 065001 से 123001 तक के लिय,े उपकोष नदबई व रुपवास क्षेत्रा के आहरण वितरण अधिकारियों के लिये दोपहर 12 से 1.30 बजे तक और उपकोष वैर व बयाना क्षेत्रा के आहरण वितरण अधिकारियों को दोपहर 3 से 4.30 बजे तक दिया जायेगा।
गाइड परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 13 व 14 को
भरतपुर, 8 अगस्त। पर्यटक स्वागत केन्द्र द्वारा गाइड की लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 13 एवे 14 अगस्त को आयोजित किये जायेंगे। उपनिदेशक पर्यटन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्रा जारी किये जा चुके हैं और प्रवेश पत्रा जिन अभ्यर्थियों को प्राप्त नहीं हुए हैं वे पर्यटक स्वागत केन्द्र से इन्हें प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रमानुसार अनुक्रमांक 3001 से 3029 तक सफल रहे अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 13 अगस्त को एव अनुक्रमांकं 3030 से 3053 तक के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 14 अगस्त को सायं 3 बजे से सारस चौराहा स्थित पर्यटक स्वागत केन्द्र पर लिये जायेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें