जन समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता से करें निस्तारण समिति अध्यक्ष मुमताज मसीह 
जैसलमेर, 8 अगस्त/अध्यक्ष ,राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति मुमताज मसीह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जन समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण कर लोगों को समय पर राहत पहुंचाएँ। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को विभाग स्तर पर न्याय नहीं मिलने के कारण वह अभावअभियोग निराकरण समिति में आता हैं इसलिए हमारा दायित्व हैं कि उसे समय पर न्याय दिलाएँ। 
समिति के अध्यक्ष मसीह बुधवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, समिति के प्रदेश स्तरीय सदस्य प्रतापसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी,सांकड़ा वहीदुल्ला मेहर के साथ ही समिति सदस्यगण एवं अधिकारी उपस्थित थे। 
समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने बैठक में मुख्यमंत्राी प्रकौष्ठ से प्राप्त समस्याओं, लोकसेवा गांरटी अधिनियम ,सुगम पोर्टल, जिला जन अभाव अभियोग समिति में प्राप्त जनसमस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्राी प्रकौष्ठ से प्राप्त प्रकरणों में समय पर निस्तारण की कार्यवाही करें। समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने बैठक में विभिन्न विभागों के संबंध में प्राप्त समस्याओं एवं उसमें की गयी कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और निर्देश दिये कि अधिकारी गंभीरता के साथ आमजन की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाएँ। 
समिति के अध्यक्ष मसीह ने बैठक में फ्लेगशीप योजनाओं की चर्चा करते हुए जिले में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्राी नि:शुल्क दवा योजना, पात्रा हुए लोगों के बारे में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। 
उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल से मुख्यमंत्राी ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में स्वीकृत आवासों के साथ ही अब तक पूर्ण हुए आवासों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महानरेगा में प्राप्त शिकायतों का भी गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में जिले में लोकसेवा गारंटी अधिनियम के साथ ही सुगम पोर्टल एवं जिला सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों एवं उसमें से निस्तारित किए गए प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा कि वे विभाग स्तर से ही अधिकाधिक समस्याओं का निस्तारण करने की आदत डालें ताकि लोगों को समिति स्तर तक आना नहीं पड़े। उन्होंने जिले में पेयजल अपूर्ति प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ ही टैंकरों से हर ांणी तक पीने के पानी की व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया। 
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जानरा नलकूप को विद्युतीकरण करने के साथ ही जिन जी.एल.आर में पानी नहीं जा रहा हैं वहां पर पानी की सप्लाई करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने सहायता विभाग के टैंकरों की मरम्मत कराने की भी आवश्यकता जताई। 
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने उनके विभाग में प्राप्त जनसमस्याओं के प्रकरणों एवं उसमें से निस्तारित किए गए प्रकरणों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में समिति सदस्य श्रीमती प्रेमलता चौहान, शंकरलाल माली, पवन सुदा, खटनखां, उपखण्ड अधिकारी रमेशचंद जैन्थ ने भी समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में सारगर्भित सुझाव दिय। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top