बाबा रामदेवरा भादवा मेले में मेलार्थियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो संभागीय आयुक्त जैन 
जैसलमेर 8 अगस्त / अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्वी वाले बाबा रामदेव जी के भादवा मेले की तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए मेले के संबंध में तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए बुधवार अपरान्ह रामदेवरा ग्रामपंचायत के सभागार मे संभागीय आयुक्त आर.के.जैन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में संभागीय आयुक्त आर.के.जैन,पुलिस महानिरीक्षक डी.सी. जैन, जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी, उपखण्ड अधिकारी पोकरण अशोक चौधरी, रामदेवरा सरपंच भोमाराम मेघवाल सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
संभागीय आयुक्त आर.के.जैन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिकारियों और सभी सम्बद्ध प्रभारियों का आह्वान किया कि वे अपने अनुभवों का लाभ लेते हुए पूरी सेवाभावना के साथ मेले के दौरान इस प्रकार से काम करें कि यहाँ आने वाले सभी मेलार्थियों को सुगमतापूर्वक बाबा रामदेव जी समाधी के दर्शन हो सकें और पूरी प्रसन्नता के साथ वे अपने घर लौटे। 
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस बार मेला व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहतर बनाए रखने और पूर्ण रुप से सजग व सावचेत रहे तथा उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे अपने विभाग को सोंपी गयी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझ लें और मेले से पूर्व सभी तैयारियाँ पूर्ण करलें। इसके साथ ही विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय और संवाद बनाए रखें और हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखें और जहां कहीं आवश्यकता हो अपने उच्चाधिकारियों से बात करने में हिचकिचाएं नहीं। उन्होंने खास तौर पर मेले में सफाई व्यवस्था ,पर्याप्त रौशनी और पानी के प्रबंधनों के प्रति खास गंभीरता बरतने के निर्देश प्रदान किए। 
पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर डी.सी.जैन ने रामदेवरा मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाच देते हुए मेला प्रबंधनों को ओर अधिक बेहतर बनाने पर जोर दिया और कहा कि मेले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा और रामदेवरा में राज्य सरकार द्वारा पुलिस थाना भी खोल दिया गया हैं जो मेला पूर्व ही कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि वे मेला व्यवस्थाओं में कहीं कोई कोताही नहीं बरते। 
उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी ने मेला व्यवस्थाओं की बिन्दुवार जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला 18 अगस्त से 27 अगस्त तथा 16 सितम्बर से 26 सितम्बर 2012 तक की अवधि के लिए चलेगा। 
बैठक में विभिन्न अधिकारियों एवं रामदेवरा मेला समिति एवं जनप्रतिनिधियों ने मेले में बेहतर व्यवस्थाऍं बनाए रखने के संबंध में सारगर्भित सुझाव दिये।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top