पोशाहार सामग्री तोलकर नहीं देने पर जांच के निर्देश
बाडमेर, 8 अगस्त।
मिडडे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत धोरीमन्ना पंचायत समिति में खाद्यान्न तोलकर न देने व कम देने के लिए जिला रसद अधिकारी बाड़मेंर तथा तोलकर खाद्यान्न न लेने के सन्दर्भ में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी धोरीमन्ना को जांच सोंपी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल ने बताया कि धोरीमन्ना पंचायत समिति में मिडडे-मिल कार्यक्रम के तहत ठेकेदार द्वारा विद्यालयों में पोशाहार सामग्री तोलकर नही दी जा रही है एवं कम सामग्री देकर ज्यादा की पावती प्राप्त की जा रही है। उन्होने बताया कि इस सन्दर्भ मे जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को जांच सौपी गई है कि प्रत्येक विद्यालय में पोशाहार प्रभारी के समक्ष इलेक्ट्रोनिक कांटे से खाद्यान्न तोलकर देने के निर्देश दिये गयें है, अगर निर्देशों की अवहेलना की गई है तो सम्बन्धित (ठेकेदार) निविदादाता की निविदा बिना नोटिस दिये समाप्त कर प्रतिभूति राशि जब्त की जावे। साथ ही ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी धोरीमन्ना को जांच देकर निर्देशित किया गया है कि प्रधानाध्यापकों, नाडल अधिकारियों को खाद्यान्न तोलकर लेने हेतु पाबन्द करने के बावजूद बिना तोले खाद्यान्न सामग्री क्यों ली गई है, अगर जान बूझकर ली गई है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। इसी सन्दर्भ में ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बालोतरा द्वारा प्रतिवेदन में शिकायत की है कि के ़वि ़एस ़एस ़ के ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न तोलकर नही देने एवं अनियमित वितरण करने की सूचना पर जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को जांच सौपी गई है।
अध्यक्ष मुमताज मसीह आज बैठक लेंगे
बाडमेर, 8 अगस्त। राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष मुमताज मसीह गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष मसीह 9 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे जन सुनवाई करेंगे तथा इसके पश्चात दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला सतर्कता समिति के पदाधिकारियों, सतर्कता समिति सदस्यों एवं अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें