"सल्लू को शुभकामनाओं की दरकार नहीं" 
मुम्बई। 
बॉलीवुड दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को अपने पहले को-एक्टर सलमान खान की सफलता पर इतना भरोसा है कि वह अभी से इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि सल्लू की आगामी फिल्म "एक था टाइगर" बॉक्स आफिस पर जबरदस्त हिट साबित होगी।
सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म की सफलता के लिए सलमान को शुभकामनाएं दे दी हैं लेकिन असल मायने में सलमान को इसकी जरूरत नहीं पड़ती। दबंग गर्ल का कहना है कि मैंने सलमान को शुभकामनाएं दी हैं लेकिन उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उनकी किस्मत हमेशा बुलंद रहती है। मैं इस बात लेकर आश्वस्त हूं कि उनकी आगामी फिल्म जोरदार हिट साबित होगी। 
सलमान की फिल्म "एक था टाइगर" बुधवार को रिलीज होगी। सोनाक्षी ने सलमान के साथ "दबंग" में काम किया है। इस बीच, सोनाक्षी को इस बात की खुशी है कि फिल्म "ओह माइ गॉड" के उनके आइटम नम्बर "गो गो गोविंदा" को लोगों ने काफी पसंद किया है। सोनाक्षी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "जोकर" के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह "सन ऑफ सरदार", "दबंग-2" और "लुटेरा"ं में काम कर रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top