पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
बाडमेर, 13 अगस्त।
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि वशार के मौसम के मद्देनजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए।
पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। बैठक में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना, पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कृशि, पशुपालन, रसद, नरेगा, लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, सुगम के बकाया प्रकरणों, जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गई। उन्होने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में ऑन लाईन फिडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शकरलाल ने उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी का पदभार संभाला
बाडमेर, 13 अगस्त। राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शकरलाल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर का पदभार सम्भाल लिया है।
आदश स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा
बाडमेर, 13 अगस्त। आदशर स्टेडियम में स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को नगर परिशद के कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान स्वीमिंग पूल के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने शहर में पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पोलिथीन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परेशानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पशुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने शहर में सडकों पर निर्माण सामग्री रखकर रास्ते अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा निर्माण सामग्री जब्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने बाडमेर शहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक आदि निमार्ण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तथा क्षतिग्रस्त सडकों की शीध्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नई आवासीय योजनाएं विकसित करने तथा भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें