शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भामाशाहों का विशेष योगदान रहा है - डॉ. शर्मा 

झुझुनू, 13 अगस्तः 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा है कि शेखावाटी क्षेत्र में चिकित्सा एवं शिक्षा े क्षेत्र में भामाशाहों का जो योगदान रहा है, उसे फलस्वरूप ही शिक्षा े क्षेत्र में यह जिला राजस्थान में अग्रणी स्थान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी आज भी अपनी जन्म भूमि को नहीं भूले हैं और वे समय-समय पर यहां आकर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाजोपयोगी कायोर में खर्च कर रहे हैं। वे रविवार की शाम नवलगढ़ पंचायत समिति े तीर्थराज लोहार्गल में 84.14 लाख रूपये की लागत से सूर्य कुण्ड से खाक चौक तक निर्मित सीमेंट सड़क का लोकार्पण करने े बाद वहां आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा कि जितना महत्व काशी, गंगा-जमुना और हरिद्वार का है, उतना ही महत्व तीर्थराज लोहार्गल का भी है। यहां तीर्थ यात्री आए दिन आते रहते हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सड़क बनवाई गई है ताकि भक्तजनों को सूर्य कुण्ड तक पहुंचने े लिए किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि यात्रियों की असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां 45 लाख रूपये की लागत से विश्राम भवन भी बनवाया गया है और किरोड़ी में भी 45 लाख रूपये की लागत से एक विश्राम भवन बनाया जाएगा। भादवा की अमावस्या को भरने वाले मेले े अवसर पर तीर्थ यात्रियों े लिए अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भोजन चिकित्सा आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। सड़क मार्ग पर सोलर लाइट भी लगाई जाएगी। 
उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा और कार्य करने में कंही कमी नहीं छोड़ी जाएगी और गरीब की झोंपड़ी तक भी सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाना चाहती है। उन्होंने विकास कार्योर की चर्चा करते हुए कहा कि नवलगढ़ में 10 करोड़ की लागत से 10 बीघा जमीन पर सेटेलाइट अस्पताल और तीन करोड़ की लागत से सांईस पाकर का निर्माण करवाया जाएगा तथा सीवरेज कार्य को गति देने े लिए मोरारका परिवार ने 10 प्रतिशत राशि जमा करवाई है और 5 करोड़ रूपये की लागत से नवलगढ़ में नगर पालिका भवन भी बनवाया जा रहा हैं। मोरारका परिवार ने ही तीन करोड़ रूपये की लागत से रोड़वेज बस स्टेण्ड का निर्माण भी करवाया है। उन्होंने बताया कि पहाड़िला में भी 40 लाख रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है। चिराना े अस्पताल में भी 108 एम्बुलेंस भिजवाई गई है। उन्होंने लोहार्गल से गुर्जर की ढाणी व मिस्जद तक सीमेंट सड़क निर्माण े लिए 5 लाख रूपये विधायक कोटे से देने की घोषणा भी की। उन्होंने उपस्वास्थ्य ेंद्र े लिए स्वीकृत राशि का उपयोग करने े निदेर्श भी दिए हैं। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने समारोह में बसावा गांव में 60 लाख रूपये की लागत से बनवाए गए गेस्ट हाउस का निर्माण करवाने वाले भामाशाह मातादीन गुप्ता को शॉल, साफा, माला एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने लोहार्गल में ही यात्रियों की सुविधा े लिए 45 लाख रूपये की लागत से बनाए गए विश्राम भवन का लोकार्पण भी किया। प्रारम्भ में वैद्य चंद्रकात गौतम ने तीर्थराज लोहार्गल, बरखंड़ी, मालेत एवं किरोड़ी े ऐतिहासिक महत्व को रेखाकिंत करते हुए बताया कि यहां े कुण्ड में स्नान करने से व्यिक्त को पापों से मुक्ति मिलती है तथा सुखद अनुभूति भी होती है। कार्यक्रम में नवलगढ़ े पूर्व विधायक नवरंग सिंह ने सड़क बनवाने े लिए डॉ. शर्मा का आभार व्यक्त किया। 
कार्यक्रम े अध्यक्ष मंहत संतदास महाराज ने भी लोहार्गल की चौबीस कोसी परिक्रमा और तीर्थराज लोहार्गल े ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में नवलगढ़ े उपखण्ड अधिकारी कनिष्क सैनी, पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, विकास अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग े अधिशाषी अभियंता, ग्राम सरपंच श्रीमती मनीदेवी, वाडर पंच ओंकारमल, सूर्यपीठ े युवाचार्य अवधेश दास महाराज, टोड़पुरा े सरपंच भंवरसिंह धीवां, तोगड़ा े सुमेर सिंह, सीकर े रामावतार शर्मा, चिराना सरपंच सत्यनारायण गुप्ता, लोहार्गल े पूर्व सरपंच महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपिस्थत थे कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक भंवर सिंह भंवर व डॉ. अनिल शर्मा ने किया। पांच दिन तक भरने वाले मेले े दौरान महिलाएं तीर्थराज लोहार्गल े सूर्य कुण्ड में स्नान करने े बाद गीत गाती हुई अपने घरों को लौट रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top