सीपी जोशी ने जताई मेवाड़ में नक्सलवाद की आशंका 
उदयपुर। 
state newsसीआईडी के निरीक्षक की खुफिया रिपोर्ट का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी ने मेवाड़ में नक्सलवाद की आशंका जता दी। कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कम्पनी के कार्यक्रम में जोशी ने खुफिया रिपोर्ट से तो इंकार किया, लेकिन मेवाड़ की सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों की तुलना नक्सली इलाकों से कर डाली।
उन्होंने कहा, मेवाड़ में नौजवानों को रोजगार नहीं देंगे तो दूसरी तरह की समस्या खड़ी हो जाएगी। यह जनजाति क्षेत्र है। सेमी स्किल्ड व स्किल्ड काम जानने वालों की बहुतायत है। यदि उनकी जरूरतें पूरा करने के लिए उद्योग आते हैं, तो ठीक है। यदि हमने नहीं समझा तो हमारे देश में जो वातावरण है, उसका हम पर भी असर पड़ेगा। देश के 250 जिलों में नक्सलवाद की समस्या है।
उन इलाकों में रोजगार की संभावना है, कल कारखाने हैं, खनिज हैं परन्तु सामाजिक संघर्ष भी ज्यादा हैं। वहीं बाद में पत्रिका से बातचीत में जोशी ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सीआईडी इंस्पेक्टर की खुफिया रिपोर्ट की तरह उनके बयानों को प्रस्तुत नहीं किया जाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top