थार एक्सप्रेस से पाक गई महिला को वापस भेजा 
बाड़मेर। 
home newsआव्रजन विभाग की कथित लापरवाही के कारण एक बांग्लादेशी महिला भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान के खोखरापार पहुंच गई जिसे वापस लौटा दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश के नारायणगंज निवासी निशा अपनी बहन के पास पाकिस्तान जाना चाहता थी लेकिन उसका वीजा हवाई यात्रा का होने के बावजूद वह आव्रजन जांच के बाद भी शनिवार को थार एक्सप्रेस के जरिए पाकिस्तान पहुंच गई। 
पाकिस्तान ने निशा के पास हवाई यात्रा का वीजा होने के कारण उसे थार एक्सप्रेस से आगे नहीं जाने दिया और उसे वापस भेज दिया। सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम वापस मुनाबाव पहुंची निशा को हवाई मार्ग से ढाका भेजा जाएगा। वह अजमेर दरगाह की जियारत करने आई थी और इसके बाद बहन के पास पाकिस्तान जा रही थी। एक महिला के इस तरह पाकिस्तान पहुंचकर वापस लौटने से आव्रजन जांच पर सवाल खडे हो गए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top