जमीन में गड़ा मिला अधेड़ का शव 
धोरीमन्ना.
थाना क्षेत्र के भदराई गांव की सरहद में रविवार को एक युवक का शव गड्ढे में गाड़ा हुआ मिला। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बांध रखे थे। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शव को गड्ढ़े से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त नहीं होने पर सीएचसी धोरीमन्ना की मोर्चरी में रखा गया। इधर,सूचना मिलने पर डीएसपी नाजिम अली, गुड़ामालानी एसडीएम जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। 
धोरीमन्ना थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि शनिवार रात्रि 12 बजे फोन पर सूचना मिली की भादराई में राष्ट्रीय राजमार्ग न. 15 पर अज्ञात व्यक्ति का शव जमीन में गाड़ा हुआ है। पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां शव मिला। उसके हाथ व पैर रस्सी से बांधे हुए मिले। शव को बाहर निकाला गया। पृथम दृष्टया मर्डर के बाद शव को जमीन में गाड़ देना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त नहीं होने पर सीएचसी धोरीमन्ना स्थित मोर्चरी में रखवा दिया। इस घटना के बाद डीएसपी नाजिम अली, गुड़ामालानी एसडीएम जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे।  देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। 
यह है हुलिया: मृतक की हाइट साढ़े पांच फीट, रंग गेहुंआ, उम्र 40 से 45 वर्ष, सिर पर सफेद बाल, सफेद धोती व बनियान पहन रखी है। 
चरवाहे ने दी सूचना: उभदराई सरहद में हाइवे के पास एक चरवाहा पशुओं को चरा रहा था। इस दौरान रेत में एक हाथ दिखाई दिया। इस पर चरवाहे ने पास में स्थित आलम जी मंदिर में सूचना दी। इसके बाद धोरीमन्ना पुलिस को अज्ञात शव के बारे में सूचना दी। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top