वनडे रैंकिंग में नंबर टू बने विराट कोहली
दुबई।
भारत ने यदि इस सीरीज में .क्लीन स्वीप. कर ली होती तो वह नंबर वन बन जाता1 विराट यह सीरीज शुर होने से पहले 846 अंकों के साथ वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे। हालांकि वह गत 31 जुलाई को 866 की अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए थे लेकिन अंतिम वनडे में 23 रन पर आउट होने के कारण वह कुछ अंक गिरकर 858 पर आ गए। भारत के वनडे उपकप्तान विराट यदि पांचवें वनडे में एक और शानदार पारी खेल जाते तो वह शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (871) को पीछे छोड सकते थे। इसके बावजूद विराट ने सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 74.00 के औसत और दो शतकों की मदद से सर्वाधिक 296 रन बनाए और मैन आफ द सीरीज बन गए।
सीरीज में 51.60 के औसत से 258 रन बनाने वाले बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर सात स्थान की लंबी छलांग लगाकर शीर्ष दस बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। गंभीर 17वें से दसवें स्थान पर पहुुंच गए हैं। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। धोनी ने सीरीज में 135 रन बनाए। अन्य भारतीयों में वीरेन्द्र सहवाग एक स्थान के सुधार के साथ 26वें और सुरेश रैना दो स्थान के सुधार के साथ 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं। सहवाग ने 148 और रैना ने 174 रन बनाए।
इस वनडे सीरीज से बाहर रहे सचिन तेंदुलकर दो स्थान गिरकर 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि महा फ्लाप साबित हुए रोहित शर्मा आठ स्थान गिरकर 54वें नंबर पर खिसक गए हैं। रोहित पांच मैचों में 13 रन ही बना सके। सीरीज में शानदार वापसी करने वाले इरफान पठान 60वें स्थान पर हैं। पठान ने सीरीज में सर्वाधिक आठ विकेट भी हासिल किए और अंतिम मैच में पांच विकेट के प्रदर्शन की बदौलत वह मैन आफ द मैच भी बने।
सीरीज में श्रीलंका के तिषारा परेरा और लसित मलिंगा ने भी आठ-आठ विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स एक स्थान फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि श्रीलंका के कुमार संगकारा चौथे स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका के दो दिग्गजों तिलकरत्ने दिलशान और माहेला जयवर्द्धने को रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पडा है। दिलशान नौवें से संयुक्त 15वें और माहेला 19वें से 22वें स्थान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजी में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन छठे स्थान पर रहकर शीर्ष 20 गेंदबाजों में एकमात्र भारतीय हैं। जहीर खान अपने 35वें स्थान पर बरकरार हैं। अश्विन ने सीरीज में पांच और जहीर ने चार विकेट हासिल किए। गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के लोनवाबो सोत्सोबे पहले और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज तथा सईद अजमल दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें